Monday, 8 August 2016

कर्रेंट अफेयर्स 07th अगस्त 2016

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MyGov के वार्षिक कार्यक्रम में PMO एप्लीकेशन की शुरुआत की

2) दूसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस वाराणसी में  मनाया गया।

3)  ओडिसा सरकार ने राज्य गृह डिपार्टमेंट के लिए नयी वेबसाइट लॉच की। यह एप्प खोये हुए बच्चो के विषय में जानकारी, ओडिसा भवन के आरक्षण के विषय में, नेटवर्क सिस्टम, अपराधियो की जानकारी के साथ अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराएगी।

4) तेलंगाना सरकार ने पानी के रिसोर्स इनफार्मेशन सिस्टम 'भुवन' के लिए इसरो के साथ समझौता किया।

5) केरल सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और अरब के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टैक्सिस से केरल पर्यटन का प्रचार करना शुरू किया।

6) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जय ललिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 5 खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।
उनके नाम इस प्रकार हैं-
C Ajith Kumar, R Naveen, L Samayasri, and S Priyadarshini, Jenitha Anto.

7) कथकली नृत्य का पहली बार मिश्र में आयोजन किया गया।

8) मनीष टंडन CSS Coporation के नए सीईओ नियुक्त किये गए।

9) दक्षिण फिल्मो के प्रसिद्द निर्देशक वियतनाम वीडु का निधन हुआ।

10) के के खुराना BHEL रिसोर्स एंड देवेलोपेमेंट के नए प्रमुख चुने गए।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...