• उत्तराखंड में जिस खेल हेतु ताशी और नुंग्शी को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया - एडवेंचर स्पोर्टस
• पतंजलि जिस प्रदेश में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी - मध्य प्रदेश
• गुजरात भाजपा के उस नेता का जिसे गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया - विजय रूपाणी
• बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा भारतीय दल के फ्लैग बेयरर बने. वह जिस खेल के लिए जाने जाते हैं- शूटिंग
• 6 अगस्त 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी का पहला 'टाउन हॉल' कार्यक्रम होगा. जिसमे जनता पीएम से सीधे सवाल कर सकेगी यह जहाँ आयोजित किया गया - इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
• वह व्यक्ति जो आनंदी बेन पटेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है- नितिन पटेल
• अमेरिका के उस क्लब का नाम जो 128 वर्षों में पहली बार पार्टी उम्मीदवार ट्रंप का समर्थन नहीं करेगा- हार्वर्ड रिपब्लिकन क्लब
• वह संस्था जो रियो में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख देगी -आईओए
• जिस संस्था ने दूध मिलावट करने वालों को उम्र कैद की सजा देने की बात कही- सुप्रीम कोर्ट
• हाल ही में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के इमीग्रेशन अथॉरिटी की बैठक जिस देश में आयोजित की गयी- पाकिस्तान
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments