Friday, 3 June 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 2 जून 2016


•    श्रीलंका के वह तेज़ गेंदबाज़ जिन्होंने जून 2016 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की: नुवान कुलशेखरा

•    भारत एवं वह देश जिसके मध्य वन्य–जीव संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और वन्य जीवों की तस्करी से निपटने हेतु मई 2016 में एक समझौता किया गया: अमेरिका

•    भारतीय डाक विभाग में बैंकों की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की सुविधा का नाम: भारतीय डाक भुगतान बैंक



•    पुस्तक ‘द अनसीन इंदिरा गांधी’ के लेखक हैं: डॉ के पी माथुर

•    गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड केस में स्पेशल एसआइटी कोर्ट द्वारा जून 2016 में कुल जितने लोगों को दोषी करार दिया गया: 24

•    भारतीय युवाओं को विदेश में कौशल विकास और रोजगार हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर करने को जून 2016 में स्वीनकृति दी: कतर

•    भाजपा सांसद दलपत सिंह पारास्तेत का 1 जून 2016 को देहान्ती हो गया. वह मध्‍यप्रदेश के जिस संसदीय क्षेत्र से सांसद थे: शहडोल

•    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मई 2016 में खेल विज्ञान के क्षेत्र में दो नई डिग्रियां अधिसूचित की. उन दोनों कोर्सों के नाम है: बीपीईएस (BPES) व एमपीईएस (MPES)

•    केंद्र सरकार ने भारतीय डाक भुगतान बैंक के गठन को मंज़ूरी दी. इसके तहत अब डाकघर के डाकियों को जो नई सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी: आई-पैड और स्मार्ट फोन

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को जून 2016 में मंजूरी दी: कतर

•    जून 2016 चर्चा में रहा गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड का संबंध जिस राज्य से संबंधित है: गुजरात

•    महाराष्ट्र के वह मंत्री जो जमीन घोटाले में नाम आने के बाद जून 2016 के प्रथम सप्ताह में चर्चा में रहे: राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे

•    अमेरिका का वह विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जो 2 जून 2016 को हुई एक फायरिंग की घटना में दो लोगों की मृत्यु के कारण चर्चा में है: यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया

•    भारत ने आतंकवादी खतरे को देखते हुए जिस देश के साथ एक मल्टी एजेंसी सेंटर के एग्रीमेंट पर 2 जून 2016 को साइन किया: अमेरिका

•    मई 2016 के अंतिम सप्ताह में चर्चा में रही ‘टैल्गो ट्रेन’ मूल रूप से जिस देश की उत्पाद है: स्पेन

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...