Wednesday, 20 July 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 20 जुलाई 2016


• दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज़ जिन्हें इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले 2019 विश्व कप का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया: स्टीव एलवर्दी

• कोका-कोला कम्पनी द्वारा जिन्हें भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया का वित्तीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया: सर्विता सेठी

• भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष जिन्हें प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया: एस आर नाथन


• वह खिलाड़ी जिन्होंने एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल रैली चैंपियनशिप जीती: अब्दुल वाहिद तनवीर

• वह कारागार जिसके कैदियों के लिए जेलकर्मियों ने संगीत प्रशिक्षण आरंभ किया: शिमला

• वह राजनीतिक दल जिसने पूर्व ओलंपियन परगट सिंह को पार्टी से निलंबित किया: अकाली दल

• देशद्रोह के मामले में कोर्ट ने जिस देश के पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया: पाकिस्तान

• भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक 2016 और दंत चिकित्सक संशोधन विधेयक 2016 का मुख्य प्रावधान: अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठयक्रमों के लिए एक ही परीक्षा

• जिस देश ने दक्षिणी चीन सागर विवाद पर बातचीत के चीन के अनुरोध को नामंजूर कर दिया: फिलीपींस

• रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने उप-खेल मंत्री यूरी नागोरनिख को निलंबित कर दिया है. इसका कारण: ओलंपिक 2014 की डोपिंग रिपोर्ट में नाम आना

• अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु डोनाल्ड ट्रम्प ने जुलाई 2016 में आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली. वे जिस पार्टी से सम्बंधित हैं: रिपब्लिकन पार्टी

• जिस भारतीय कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की डिस्केरिया ट्रेडिंग कंपनी का अधिग्रहण किया: डाबर

• एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड- 2016 को जिसने जीता: अद्वय रमेश

• आयकर विभाग ने विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जिसके साथ 19 जुलाई 2016 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए: एल एंड टी इंफोटेक लिमिटेड

• जिसे लक्ष्मीपत सिंघानिया आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया: आनंद कुमा

• जिस संस्था ने जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसा के संबंध में गृह मंत्रालय और जम्मू -कश्मीर सरकार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

• बालश्रम निषेध और विनियमन संशोधन विधेयक 2012 में सभी व्यवसायों या उद्योगों में जितने वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाने पर पाबंदी है: चौदह वर्ष

• जिन राज्यों को देश के पहले एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली योजना के लिए चुना गया: आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना

• भारत के वह पूर्व हॉकी कप्तान जिनका 20 जुलाई 2016 को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया: मोहम्मद शाहिद

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...