• 11वें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन (एएसईएम) का आयोजन स्थल: उलानबाटार (मंगोलिया)
• वह देश जिसने आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु कोलंबिया से सटे अपने बॉर्डर को नागरिकों के लिए खोला: वेनेज़ुएला
• नीदरलैंड ने भारत के जिस राज्य के साथ किसानों को प्रशिक्षित करने एवं उनका कौशल विकास करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: उत्तर प्रदेश
• इंग्लैंड की सेमीकंडक्टर फर्म जिसका जापान के सॉफ्टबैंक द्वारा अधिग्रहण करने हेतु समझौता किया गया: एआरएम होल्डिंग्स
• वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए एक अनाम कार्गो भेजा गया: स्पेस एक्स
• वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर जिसको छत्तीसगढ़ रणजी टीम का पहला कैप्टन नियुक्त किया गया: मोहम्मद कैफ
• देश की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली का गुड़गांव में शुभारम्भ किया गया. इसे जिस संस्थान ने विकसित किया: हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा)
• किस एजेंसी ने सभी रूसी खिलाडि़यों और अधिकारियों को रियो ओलिम्पिक और अंतरराष्ट्रीय खेलों से प्रतिबंधित करने की मांग की: विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी
• जिस पड़ोसी देश ने भारत के साथ प्रत्यर्पण को आसान बनाने हेतु नियमों में संशोंधन को मंजूरी दी: बांग्लादेश सरकार
• रेलवे ने कोहरे से निपटने हेतु जिस यन्त्र को विकसित किया है: त्रिनेत्र
• मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई 2016 में जिसकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया: राज्यसभा
• उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई में प्रशासनिक सुधारों हेतु जिस समिति की अधिकांश सिफारिशें मंजूर कर ली: लोढ़ा समिति
• मुबारक बेगम का 18 जुलाई 2016 को मुंबई में निधन हो गया. वे जिसके लिए चर्चित थी: गायिकी
• हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: गुरु प्रसाद मोहपात्रा
• वह संस्था ने हाल ही में (जुलाई 2016) भारत की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया: मोर्गन स्टेनली
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments