• यूनेस्को द्वारा जिन्हें यूनेस्को शांति कलाकार पद हेतु चयनित किया गया: कुदसी एरुग्नर
• जिसने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की: पेमा खांडू
• चंडीगढ़ का वह स्थान जिसे विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया: कैपिटोल कॉम्प्लेक्स
• भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट ख़िताब जीता: विजेंदर सिंह
• भारत की पहली बहु-नगरीय मैराथॉन दौड़ का शुभारम्भ जिस शहर से किया गया: दिल्ली
• खरीदारी को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने हेतु जिस केंद्रीय मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के मंत्रालयों में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद हेतु वेबसाइट की शुरूआत की: वाणिज्य मंत्रालय
• दक्षिण अफ्रीका के जिस टेलीस्कोप के माध्यम से एक हजार तीन सौ आकाशगंगा खोजने में सफलता मिली है: मीरकैट रेडियो
• दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से सीधे संवाद हेतु जो कार्यक्रम शुरू किया, उसका नाम: टॉक टू एके
• नेशनल स्वैकश चैम्पियनशिप में जिन दो खिलाडियों ने खिताब जीते: दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल
• वित्तीय प्रोद्योगिकी और डिजिटल बैंकिंग पर कार्य समूह के अध्यक्ष: सुदर्शन सेन
• ‘हु मूव्ड माई इंटरेस्ट रेट’ नामक पुस्तक के लेखक:
डी सुब्बाराव
• जिनके द्वारा लिखित पुस्तक करेज एंड कमिटमेंट (साहस एवं प्रतिबद्धता) जुलाई 2016 के दुसरे सप्ताह में प्रदर्शित हुई: मार्गेट अल्वा
• जिस राज्य के सभी मंदिरों ने 16 जुलाई 2016 को रामायण माह मनाना शुरु किया: केरल
• नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जितने साल पुरानी डीजल कारों पर रोक लगाते हुए परिवहन विभाग से तुरंत रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए कहा: 10 साल
• इंग्लैंड के किस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे किये: स्टुअर्ट ब्रॉड
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments