• वह व्यक्ति जिन्हें जून 2016 में स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया: सी आर शशिकुमार
• ‘चन्द्रशाला’ नामक रंगमंच समूह की स्थपना करने वाली कलाकार का नाम, जिनका हाल ही में निधन हो गया: सुलभा देशपांडे
• 5 जून को मनाये गये विश्व पर्यावरण दिवस का विषय था: वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर शून्य सहनशीलता
• नोवाक जोकोविच ने इस खिलाड़ी को हराकर पहला फ्रेंच ओपन ख़िताब: एंडी मरे
• स्वतंत्र भारत के पहले बॉडी बिल्डर जिन्होंने मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती, जिनका जून 2016 में निधन हो गया: मनोहर आइच
• पूर्व केन्द्रींय मंत्री वी. नारायणसामी ने 06 जून 2016 को पुद्दुचेरी के मुख्यरमंत्री पद की शपथ ली. क्रमानुसार वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं: दसवें
• रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जून 2016 में पर्यावरण दिवस पर दिल्लीे के सफदरजंग स्टेशन से टाइगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ किया. इस रेलगाड़ी को आरम्भ करने का उद्देश्य है: बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना
• केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5 जून 2016 को हिमाचल प्रदेश के जिस शहर में परवाणू-शिमला राष्ट्रीरय राजमार्ग और मंडी के सुंदरनगर में नेर चौक-मनाली राष्ट्रीणय राजमार्ग को चार लेन का करने की परियोजना की आधारशिला रखी: सोलन
• दक्षिण एशियाई खेलों के स्ववर्ण पदक विजेता अवतार सिंह ने जूडो में 90 किलो वर्ग मं रियो ओलिंपिक्सय के लिए क्वाणलिफाई कर लिया. सिंह ने जिस कोटे के तहत क्वालिफाई किया: एशिया कोटे के अंतर्गत
• लीला समूह ने जिस देश की कंपनी के साथ मिलकर ताजमहल के निकट नया होटल बनाने के आशय के समझौता पत्र पर 4 जून 2016 को हस्ताक्षर किए: कतर
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 5 जून 2016 को जिस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया: अफगानिस्तान
• रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जून 2016 में जिस दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया: विश्व पर्यावरण दिवस
• वह देश जिसके साथ भारत का 5 जून 2016 को 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुआ: कतर
• वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर जिनका 5 जून 2016 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया: करसन घावरी
• अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के लिए जून 2016 में जिस भारतीय महिला को नामांकित किया गया: नीता अंबानी
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments