• वह देश जिसके साथ ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु भारत ने जून 2016 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: america
• वह भारतीय बैंकर जिन्हें हाल ही में (जून 2016) ग्रीन इकॉनमी विज़नरी अवार्ड से सम्मानित किया गया: राघवन सीतारमन
• पिछली अवधारणा समाप्त करते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग ने हड़प्पा संस्कृति को जितना वर्ष पुराना बताया: 8000 वर्ष
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इन दो क्षेत्रों के मध्य रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी प्रदान की: मऊ-तरिघाट
• छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा की: अजीत जोगी
• भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिस अधिकारी को जून 2016 में राष्ट्रटपति का अपर सचिव नियुक्त् किया गया: डॉ. थॉमस मैथ्यूइ
• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टूरिस्ट: वीजा और ई-टूरिस्टइ वीजा देने के साथ जिस अल्पककालीन कार्यक्रम को शामिल करने का निर्णय लिया: योग
• केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांरगों हेतु अहमदाबाद के राष्ट्री य डिजाइन संस्था न में तैयार कराए गए जिस प्रपत्र को अति शीघ्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है, जिससे दिव्यांागों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा: सार्वभौमिक पहचान पत्र
• फ्रांस में सेने नदी का जल स्तर सामान्य से पांच मीटर ऊपर आने के कारण जिस शहर के विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय लौर (Louvre) व म्यूजी डी ओरसे (Musee d' Orsay) को बंद किया गया: पेरिस
• भारत ने जिस अफ़्रीकी देश के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और परम्परागत हस्तशिल्प के विकास में आपसी सहयोग के बारे में 02 जून 2016 को सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये: ट्यूनिशिया
• उत्तर- प्रदेश के जिस शहर में 2 जून 2016 को पुलिस का दंगाइयों के साथ हुई झड़प में एक एसपी समेत लगभग 20 लोगों की मृत्यु हो गई: मथुरा
• मैनाक सरकार नाम का भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक हाल ही में जिस कारण से चर्चा में रहा: यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में गोलाबारी के कारण
• भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ जिस खिलाड़ी को जोड़ी के रूप में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हेतु जून 2016 में चुना गया: इवान डॉडिग
• राजनीतिक नेता अजीत जोगी का संबंध जिस राज्य से है: छत्तीसगढ़
• वह भारतीय मोटर कंपनी जिसने भारत की पहली बिजली पर चलने वाली सिडान कार जून 2016 में लांच की: महिंद्रा एंड महिंद्रा
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments