Monday, 16 January 2017

कर्रेंट अफ़ेयर्स 15 जनवरी 2017

1) 69वां सेना दिवस 15 जनवरी को पूरे भारत में मनाया गया।

2) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का निधन हुआ।

3) 62वें Filmfare Award में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया।

4) राजीव सिंह ने प्रसार भारती के अन्तरिम अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।

5) 2 दिवसीय ऊंट महोत्सव ( Camel Festival) राजस्थान के बीकानेर में शुरू हुआ।

6) Digital Dakiya Scheme की शुरुआत मध्य प्रदेश में हुई।
इस योजना के तहत डाकिया घर घर जाकर कैशलेस ट्रांसेक्शन के बारे में लोगो को जानकारी देंगे।

7) गुजरात क्रिकेट टीम ने मुंबई को हराकर रणजी टॉफी का ख़िताब जीता।

8) National Payment Corporation of India ने नीति आयोग के लिए 54.90 करोड़ रूपये की प्राइज मनी को मंजूरी दी।
यह रूपये नीति आयोग द्वारा जारी की गई Lucky Grahak Yojna aur Digi Dhan Vyapar Yojna के विजेताओं को दी जायेगी।

9) सेबी ने 15 रूपये के भुगतान पर 25 प्रतिशत की ब्रोकर फीस कम की।

10) 14वें मुम्बई मैराथन का आयोजन हुआ।
भारतीय एथेलीट खेता राम और ज्योति शंकर गौते ने क्रमशः पुरुष और महिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...