1) 69वां सेना दिवस 15 जनवरी को पूरे भारत में मनाया गया।
2) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का निधन हुआ।
3) 62वें Filmfare Award में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया।
5) 2 दिवसीय ऊंट महोत्सव ( Camel Festival) राजस्थान के बीकानेर में शुरू हुआ।
6) Digital Dakiya Scheme की शुरुआत मध्य प्रदेश में हुई।
इस योजना के तहत डाकिया घर घर जाकर कैशलेस ट्रांसेक्शन के बारे में लोगो को जानकारी देंगे।
7) गुजरात क्रिकेट टीम ने मुंबई को हराकर रणजी टॉफी का ख़िताब जीता।
8) National Payment Corporation of India ने नीति आयोग के लिए 54.90 करोड़ रूपये की प्राइज मनी को मंजूरी दी।
यह रूपये नीति आयोग द्वारा जारी की गई Lucky Grahak Yojna aur Digi Dhan Vyapar Yojna के विजेताओं को दी जायेगी।
9) सेबी ने 15 रूपये के भुगतान पर 25 प्रतिशत की ब्रोकर फीस कम की।
10) 14वें मुम्बई मैराथन का आयोजन हुआ।
भारतीय एथेलीट खेता राम और ज्योति शंकर गौते ने क्रमशः पुरुष और महिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments