1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 70 साल पूरे होने पर चंद्र शेखर आजाद के जन्मस्थान अलीराजपुर, मध्य प्रदेश में 'याद करो कुर्बानी' सेलिब्रेशन लांच किया।
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में तमिलनाडु में बने कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र देश को समर्पित किया।
3) NITI आयोग ने एनर्जी डाटा पर पॉर्टल बनाने के लिए US एनर्जी इनफार्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के साथ समझौता किया।
4) केंद्र सरकार ने इ - कॉमर्स रूल के रिव्यु के लिए नीति आयोग के सी ई ओ अमिताभ कान्त की अध्यक्षता में समिति बनाई।
5) फर्स्ट सोलर पावर इंडिया ने 130MW के सौर ऊर्जा संयंत्र को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थापित किया।
6) तमिल फिल्मों के लेखक और निर्देशक पांचू अरुणाचलम का निधन हुआ।
7) दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी का निधन हुआ।
8) ताकेहिको नाकाओ दोबारा एशियाई देवेलोपेमेंट बैंक के अध्यक्ष चुने गए।
9) ICC बॉलर रैंक में इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन देथ्रोन्स ने नंबर 1 पर स्थान बनाया ।
10) राजीव कृष्णन को मैक्स हायपरमार्केट इंडिया का सचिव बनाया गया।
11) दिनेश कुमार खारा भारतीय स्टेट बैंक के MD चुने गए।
12) केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने 11 अगस्त को बालिका दिवस बनाने की घोषणा की।
13) चीन ने पृथ्वी की अच्छी पिक्चर पाने के लिए Synthetic Aperture Radar लॉन्च की।
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments