Thursday, 10 November 2016

कर्रेंट अफेयर्स 08 नवम्बर 2016

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 एवं 1000 रूपये के पुराने नोटों को बंद किया।
अब 500 एवं 2000 रूपये की नयी नोट बाजार में लायी जाएँगी।
यह कदम कालेधन को बाहर निकालने एवं नकली नोटों को खत्म करने के लिए उठाया गया।

2) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने नई दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के मुफ्त जांच के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की।
इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान' है।

3) रत्नेश कुमार को BoB Capital Markets का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया।

4) भारत और ब्रिटेन ने 2 समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
इसमें एक समझौता बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) के क्षेत्र में और दूसरा समझौता व्यापार को बढ़ावा देने के क्षेत्र में किया गया है।

5) पूर्वी लदाख के देमचोक क्षेत्र में सिंचाई पाइपलाइन बिछाने का कार्य भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
यह पाइपलाइन महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम के तहत बिछाई गई है।

6) पूर्व कैग अध्यक्ष विनोद राय को केरल की एडवाइजरी कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

7) भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी व्यापारिक उधार (External Commercial Borrowing) की बचाव व्यवस्था पर स्पष्टीकरण मांगा।

8) 4 प्रख्यात व्यक्तियों को जमनालाल बजाज पुरुस्कार दिया गया।
ये 4 लोग निम्नलिखित हैं:
i) ट्यूनीसिया के राष्ट्रपति शेख राचेद घन्नौची
ii) वृक्षमित्र के संस्थापक मोहन हीराबाई हीरालाल
iii) निम्बकर कृषि अनुसंधान संस्थान के संस्थापक बोंबेहरी विष्णु निम्बकर
iv) श्री वेंकेटेश्वर बाल कुटीर के संस्थापक नांनापनेनी मंगा देवी

9) नासा के मल्टीस्फेरिक मल्टीस्केल मिशन (MMS) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...