Monday, 10 October 2016

उपसर्ग (UPSARG)

उपसर्ग  

उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी शब्द के आगे 'प्र' शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा - 'प्रहार' (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना। इसी तरह 'आ' जोड़ने से आहार (भोजन), 'सम्' जोड़ने से संहार (विनाश) तथा 'वि' जोड़ने से 'विहार' (घूमना) इत्यादि शब्द बन जाएँगे। उपर्युक्त उदाहरण में 'प्र', 'आ', 'सम्' और 'वि' का अलग से कोई अर्थ नहीं है, 'हार' शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में इन्होंने परिवर्तन कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ये सभी शब्दांश हैं और ऐसे शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं। हिन्दी में प्रचलित उपसर्गों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है।

  1. संस्कृत के उपसर्ग,
  2. हिन्दी के उपसर्ग,
  3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग,
  4. अंग्रेज़ी के उपसर्ग,
  5. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय।

संस्कृत के उपसर्ग

क्रमउपसर्गअर्थशब्द
1अतिअधिकअत्यधिक, अत्यंत, अतिरिक्त, अतिशय
2अधिऊपर, श्रेष्ठअधिकार, अधिपति, अधिनायक
3अनुपीछे, समानअनुचर, अनुकरण, अनुसार, अनुशासन
4अपबुरा, हीनअपयश, अपमान, अपकार
5अभिसामने, चारों ओर, पासअभियान, अभिषेक, अभिनय, अभिमुख
6अवहीन, नीचअवगुण, अवनति, अवतार, अवनति
7तक, समेतआजीवन, आगमन
8उत्ऊँचा, श्रेष्ठ, ऊपरउद्गम, उत्कर्ष, उत्तम, उत्पत्ति
9उपनिकट, सदृश, गौणउपदेश, उपवन, उपमंत्री, उपहार
10दुर्बुरा, कठिनदुर्जन, दुर्गम, दुर्दशा, दुराचार
11दुस्बुरा, कठिनदुश्चरित्र, दुस्साहस, दुष्कर
12निर्बिना, बाहर, निषेधनिरपराध, निर्जन, निराकार, निर्गुण
13निस्रहित, पूरा, विपरितनिस्सार, निस्तार, निश्चल, निश्चित
14निनिषेध, अधिकता, नीचेनिवारण, निपात, नियोग, निषेध
15पराउल्टा, पीछेपराजय, पराभव, परामर्श, पराक्रम
16परिआसपास, चारों तरफपरिजन, परिक्रम, परिपूर्ण, परिणाम
17प्रअधिक, आगेप्रख्यात, प्रबल, प्रस्थान, प्रकृति
18प्रतिउलटा, सामने, हर एकप्रतिकूल, प्रत्यक्ष, प्रतिक्षण, प्रत्येक
19विभिन्न, विशेषविदेश, विलाप, वियोग, विपक्ष
20सम्उत्तम, साथ, पूर्णसंस्कार, संगम, संतुष्ट, संभव
21सुअच्छा, अधिकसुजन, सुगम, सुशिक्षित, सुपात्र

हिन्दी के उपसर्ग

क्रमउपसर्गअर्थशब्द
1अभाव, निषेधअछूता, अथाह, अटल
2अनअभाव, निषेधअनमोल, अनबन, अनपढ़
3कुबुराकुचाल, कुचैला, कुचक्र
4दुकम, बुरादुबला, दुलारा, दुधारू
5निकमीनिगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा
6हीन, निषेधऔगुन, औघर, औसर, औसान
7भरपूराभरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
8सुअच्छासुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल
9अधआधाअधपका, अधकच्चा, अधमरा, अधकचरा
10उनएक कमउनतीस, उनसठ, उनहत्तर, उंतालीस
11परदूसरा, बाद कापरलोक, परोपकार, परसर्ग, परहित
12बिनबिना, निषेधबिनब्याहा, बिनबादल, बिनपाए, बिनजाने

अरबी-फ़ारसी के उपसर्ग

क्रमउपसर्गअर्थशब्द
1कमथोड़ा, हीनकमज़ोर, कमबख़्त, कमअक्ल
2खुशअच्छाखुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू
3गैरनिषेधगैरहाज़िर, गैरक़ानूनी, गैरमुल्क, गैर-ज़िम्मेदार
4नाअभावनापसंद, नासमझ, नाराज़, नालायक
5और, अनुसारबनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर
6बासहितबाकायदा, बाइज्ज़त, बाअदब, बामौका
7बदबुराबदमाश, बदनाम, बदक़िस्मत,बदबू
8बेबिनाबेईमान, बेइज्ज़त, बेचारा, बेवकूफ़
9लारहितलापरवाह, लाचार, लावारिस, लाजवाब
10सरमुख्यसरताज, सरदार, सरपंच, सरकार
11हमसमान, साथवालाहमदर्दी, हमराह, हमउम्र, हमदम
12हरप्रत्येकहरदिन, हरसाल, हरएक, हरबार

अंग्रेज़ी के उपसर्ग

क्रमउपसर्गअर्थशब्द
1सबअधीन, नीचेसब-जज सब-कमेटी, सब-इंस्पेक्टर
2डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-रजिस्ट्रार, डिप्टी-मिनिस्टर
3वाइससहायकवाइसराय, वाइस-चांसलर, वाइस-प्रेसीडेंट
4जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
5चीफ़प्रमुखचीफ़-मिनिस्टर, चीफ़-इंजीनियर, चीफ़-सेक्रेटरी
6हेडमुख्यहेडमास्टर, हेड क्लर्क

उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

क्रमउपसर्गअर्थशब्द
1अधःनीचेअधःपतन, अधोगति, अधोमुखी, अधोलिखित
2अंतःभीतरीअंतःकरण, अंतःपुर, अंतर्मन, अंतर्देशीय
3अभावअशोक ,अकाल, अनीति
4चिरबहुत देरचिरंजीवी, चिरकुमार, चिरकाल, चिरायु
5पुनर्फिरपुनर्जन्म, पुनर्लेखन, पुनर्जीवन
6बहिर्बाहरबहिर्गमन, बहिष्कार
7सत्सच्चासज्जन, सत्कर्म, सदाचार, सत्कार्य
8पुरापुरातनपुरातत्त्व, पुरावृत्त
9समसमानसमकालीन, समदर्शी, समकोण, समकालिक
10सहसाथसहकार, सहपाठी, सहयोगी, सहचर

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...