Monday, 12 September 2016

कर्रेंट अफेयर्स 12 सितम्बर 2016

1) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भारत और केन्या के बीच में नेशनल हाउसिंग पालिसी एंड देवेलोपेमेंट के क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दी।

2) केंद्र सरकार ने नई फ्लेक्सी फण्ड दिशा निर्देश जारी किये। इसके अंतर्गत राज्य सरकारें स्थानीय विकास की आवश्यकताओं के लिए सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम्स (CSS) के तहत रूपये खर्च करने की आज़ादी मिलेगी।

3) केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद एसओ नाइक ने बेंगलुरु में कंप्रीहेंसिवे इंडियन मेडिसिन सिस्टम (AAROGYA) के राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ किया।


4) भारत और यू एस आर्मी का अभ्यास 'युद्ध अभ्यास-2016' की शुरुआत उत्तराखंड में हुई।

5) केंद्र सरकार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में गुड्स और सर्विस टैक्स परिषद् का गठन किया।

6) 22वां गुरु केलुचरण मोहपात्रा पुरुष्कार झरना दास और गुरु किशोर कुमार मोहंती को दिया गया।

7) उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।

8) रिवेंज नाटक अंग बाबाइंग हुमायो को 73वें वेनिस फिल्म महोत्सव में बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया। 
Ang Babaeng Humayo- The Woman who left

9) केंद्र सरकार ने पोस्टल शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1924 शुरू किया।

10) हिमाचल प्रदेश सरकार और सिंगापुर सरकार ने शिमला एयरपोर्ट के निकट जथियादेवी में स्मार्ट इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए समझौता किया।

11) आर्मी ग्रीन ने नेरोके fc को हराकर फुटबाल का डुरंड कप जीता।

12) पाकिस्तान ने वसीम बरी को राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड का मेनेजर नियुक्त किया।

13) स्टांनलिश बम्बरीका ने नोवाक जोकोविक को हराकर यू एस ओपन टाइटल जीता।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...