1) असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने मजूली द्वीप को विश्व का सबसे बड़ा द्वीप धोषित किया गया।
2) विश्व की पहली भारत में बनी कुष्ठ रोग दवा माइको बेक्टेरियंम इंडिकस प्राणी को बाजार में उतारा गया।
3) अभिनेता जॉन पोलितो का निधन हुआ।
4) उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव का निधन हुआ।
5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एंड कश्मीर में खेलो को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया।
6) ज़हीर खान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता पाने वाले तीसरे खिलाडी बने।
7) BHEL ने पश्चिम बंगाल में तीस्ता लौ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की चौथी इकाई शुरू की।
8) भारत ने द्विपक्षीय समझौतों को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम के साथ 12 समझौते किये।
9) महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव को तमिलनाडु को कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया।
10) G-20 बैठक चीन के शहर हंगझोऊ में कल से शुरू होगी।
2) विश्व की पहली भारत में बनी कुष्ठ रोग दवा माइको बेक्टेरियंम इंडिकस प्राणी को बाजार में उतारा गया।
3) अभिनेता जॉन पोलितो का निधन हुआ।
4) उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव का निधन हुआ।
5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एंड कश्मीर में खेलो को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया।
6) ज़हीर खान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता पाने वाले तीसरे खिलाडी बने।
7) BHEL ने पश्चिम बंगाल में तीस्ता लौ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की चौथी इकाई शुरू की।
8) भारत ने द्विपक्षीय समझौतों को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम के साथ 12 समझौते किये।
9) महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव को तमिलनाडु को कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया।
10) G-20 बैठक चीन के शहर हंगझोऊ में कल से शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments