• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को दिए गये राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम: डॉ. बी सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार
• उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार को इन श्रेणियों के तहत दिव्यांगों को प्रोन्नति में आरक्षण देने का निर्देश दिया गया: क और ख
• वह कम्पनी जिसे जीएमआर एनर्जी ने पारेषण परियोजनाओं में हिस्सेदारी बेची: अडाणी ट्रांसमिशन
• किस बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया: एचडीएफसी
• हाल ही में आरंभ प्रणाली जिसकी मदद से थलसेना, वायु सेना, नौसेना शीघ्र निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए जानकारी साझा करने में सक्षम हुआ: एकीकृत रक्षा संचार नेटवर्क
• भारत एवं इज़राइल द्वारा मध्यम दूरी के लिए विकसित मिसाइल जिसका चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया: बराक-8
• जिस देश की महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता: अर्जेंटीना
• भारत निर्मित लड़ाकू विमान जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया: तेजस
• वह राज्य जहाँ वर्ष 2015 में सबसे अधिक पर्यटक आये: तमिलनाडु
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments