22 मई: अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा 22 मई 2016 को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय है - जैव विविधता को मुख्य धारा में लाना, लोगों एवं उनकी आजीविका का सतत विकास करना.
इस वर्ष के विषय द्वारा जैव विविधता द्वारा विकास पर प्रकाश डाला गया है. संयुक्त राष्ट्र ने भी विशेष रूप से कहा कि 2030 के सतत विकास एजेंडा के लिए जैव विविधता आवश्यक है.
इसके अतिरिक्त यह भी तय किया गया कि 4 से 17 दिसम्बर 2016 को मेक्सिको में होने वाले 13वें जैव विविधता सम्मेलन में जैव विविधता को मुख्य धारा में लाना प्रमुख मुद्दा होगा.
पृष्ठभूमि
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसम्बर 2000 को 55/201 प्रस्ताव पारित करके 22 मई को अन्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाये जाने का संकल्प लिया.
• इस दिवस का उद्देश्य 22 मई 1992 को पारित किये गये नैरोबी एक्ट का पालन करना तथा इस संबंध में लोगों को जागरुक करना है.
• अधिकारिक घोषणा से पहले 29 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता था.
• अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस यूएन पोस्ट-2015 सतत विकास लक्ष्यों के विकास एजेंडा में शामिल है.
• वर्ष 2015 का विषय था सतत विकास के लिए जैव विविधता.
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments