• केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों को प्रताडि़त करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जिसका गठन किया- साइबर सेल
• अमरीका के जिस शहर में प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में पांच पुलिस अधिकारी मारे गए- डैलास
• जिस प्रदेश में जंक फूड पर 14 दशमलव पांच प्रतिशत का फैट टैक्स लगाया गया- केरल
• भारत ने जिस देश के साथ सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी, नवाचार, कला और संस्कृति के क्षेत्र में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए- दक्षिण अफ्रीका
• केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार जितने प्रसिद्ध स्थलों को साफ कराएगी- दस
• राष्ट्रपति भवन द्वारा जिस लेखक की सपत्नीक राइटर इन-रेजीडेंस के रूप में मेजबानी की जाएगी- अमित्वष घोष
• जिस केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में एक सौ दस से अधिक भारतीय कम्पनियों के प्रतिनिधियों का एक शिष्टिमंडल रूस में व्यापार मेले में भाग लेने जा रहा है- वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारामण
• ताइवान के पूर्वी तट पर जिस शक्तिशाली महातूफान ने तबाही मचाई- ‘नेपार्तक’
• जिस देश में बारिश और बाढ़ की वजह से 26 प्रांतों के लगभग तीन करोड़ बीस लाख लोग प्रभावित हुए- चीन
• प्रतिबंधों के बावजूद जिस देश ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया- उत्तर कोरिया
• केन्द्र और राज्य के अधिकार क्षेत्र में विवाद से संबंधित प्राथमिक मुद्दे पर फैसला करने हेतु उच्चि न्याकयाल ने जिस प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया- दिल्ली
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments