Wednesday, 8 June 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 7 जून 2016



•    वह व्यक्ति जिसे हाल ही में भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया: अशोक गणपति

•    दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में उर्जा संबंधी आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी की गयी नीति का नाम: सौर उर्जा नीति

•    भारत का पहला शहर जिसने डॉल्फिन को ‘शहर जीव’ घोषित किया: गुवाहाटी


•    वर्ष 2016 की मिस यूएसए विजेता: डेशॉना बार्बर

•    जिस देश ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्‍यता के लिए भारत का समर्थन किया: स्विटजरलैंड

•    जिस संस्था ने पहलवान सुशील कुमार की 74 किलोग्राम फ्री स्टासइल वर्ग में रियो ओलम्पिक में भाग लेने के लिए चयन ट्रायल की याचिका खारिज की: दिल्ली उच्च न्यायालय

•    केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जितनी धन राशि बांटने का लक्ष्य  रखा है: 1,80,000 करोड़ रुपये

•    केन्द्री य सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 6 जून 2016 को हिमाचल प्रदेश में जिस परियोजना की शुरूआत की: सेतु भारतम परियोजना

•    जून 2016 में जेनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सम्मेतलन में भारतीय दल का नेतृत्व0 जिसने किया: केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय

•    केंद्र सरकार ने जून 2016 में निम्न में से जिस पदों हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण खत्म कर दिया: प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर

•    एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक के साथ 6 जून 2016 को भारत जिस स्थान पर रहा: तीसरे

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून 2016 को अमेरिका में जिस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को श्रद्धांजलि अर्पित की: कल्पना चावला

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 6 जून 2016 को जिनेवा में स्विस मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में जिस संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष ध्या‍न केंद्रित किया गया: आर्थिक संबंध

•    ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट सूचकांक (जीआरडीआई) 2016 के मुताबिक कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों के बीच भारत का जो स्थान है: दूसरा

•    वह भारतीय शहर जो एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2016 की मेजबानी करेगा: लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...