• खगोलविदों द्वारा खोजा गया बृहस्पति जैसा दिखने वाला ग्रह का नाम: केपलर-1647बी
• भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं जापान द्वारा आयोजित संयुक्त युद्धाभ्यास का आयोजन स्थल: मालाबार
• वह राज्य जहां बाल श्रम रोकने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बाल श्रम ट्रैकिंग सिस्टम आरंभ किया गया: बिहार
• वह महिला जिन्हें असम में एनसीएचएसी की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया: रानु लंगथासा
• वह देश जिसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र की एक स्थायी समिति (कानून) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया: इज़राइल
• दिल्ली के जिस मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया: परिवहन मंत्री गोपाल राय
• जिस व्यक्ति ने जून 2016 में ड्यूश बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया: गुणित चड्ढा
• निम्न में से जिस व्यक्ति को जून 2016 में विधि सचिव नियुक्त किया गया: सुरेश चंद्र
• केंद्र सरकार ने 15 जून 2016 को नई विमानन नीति को मंजूरी दी. इसके तहत 1 घंटे की विमान यात्रा हेतु अधिकतम किराया निर्धारित किया गया: 2500 रुपये
• हिंदू परिवारों के कथित पलायन को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का वह जगह जो जून 2016 में काफी चर्चा में रहा: कैराना
• जिस ग्रह पर पहली बार मौसमी धूल भरी आंधी का जून 2016 में पता लगा: मंगल ग्रह
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आइवरि कोस्ट के जिस सम्मान से अलंकृत किया गया: नेशनल ऑर्डर ऑफ द आइवरी कोस्ट
• वह जगह जो जून 2016 में पोलियो-वायरस मिलने के कारण चर्चा में रहा: हैदराबाद
• क्यूएस द्वारा जून 2016 में जारी एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में जो संस्थान प्रथम स्थान पर है: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में जितने एसोसिएट बैंकों के विलय प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली: पांच
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments