ओबामा ने भारतीय और पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिकियों को सम्मानित किया
 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 मई 2016 को भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक और पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर को क्रमश: विज्ञान और तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया है.
नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पुरस्कार के बारे में-
यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा कंपनियों या अमेरिका की आर्थिक, पर्यावरण और सामाजिक भलाई हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है.
प्रौद्योगिकी और नवाचार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.स्टीवेंसन-व्यद्लेर प्रौद्योगिकी अभिनव अधिनियम द्वारा स्थापित इस पुरस्कार की स्थापना 21 अक्तूबर 1980 में की गयी.प्रथम पुरस्कार 1985 में प्रदान किया गया.
पुरस्कृत भारतीय राकेश के. जैन
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और मेसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल से जुड़े 65 वर्षीय राकेश के. जैन नेशनल मेडल ऑफ साइंस से नवाजा गया.
यह पुरस्कार उन्हें ट्यूमर के क्षेत्र में उनके काम और इससे जुड़ी रणनीतियों का इस्तेमाल इंसानों में कैंसर का बेहतर ढंग से पता लगाने में, उसकी रोकथाम और उपचार करने हेतु दिया गया.
पाकिस्तानी के हुमायूं पुरस्कृत-
नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन प्राप्त करने वाले हुमायूं पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के निजी चिकित्सक के पोते हैं.
53 वर्षीय हुमायूं को यह पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में आविष्कार, विकास और बायोइलेक्ट्रॉनिक्स के इस्तेमाल के लिए दिया गया.
उन्होंने अंधेपन का शिकार हो चुके लोगों को आंखों की रोशनी लौटाने में मददगार रेटिना संबंधी सर्जरी हेतु विशेष कार्य किया.
हुमायूं के बारे में -
विभाजन के बाद हुमायूं का परिवार जालंधर से पाकिस्तान चला गया था. उनके दादा कर्नल इलाही बख्श पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के निजी चिकित्सक थे.हुमायूं का परिवार वर्ष 1972 में अमेरिका चला गया.उस समय हुमायूं नौ साल के थे.
पुरस्कार हेतु चयन प्रक्रिया -
अमेरिका के वाणिज्य सचिव द्वारा नियुक्त प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय पदक और अभिनव नामांकन मूल्यांकन समिति एक खुले, प्रतिस्पर्धी कानूनन प्रक्रिया के माध्यम से नामित सभी उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करती है.इसके बाद समिट द्वारा वाणिज्य सचिव को उत्कृष्ट कार्य करने वालों के नाम भेजे जाते हैं.व्हाइट हाउस और वाणिज्य विभाग द्वारा पदक के लली नामित व्यक्तियों की घोषणा की जाती है.
 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 मई 2016 को भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक और पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर को क्रमश: विज्ञान और तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया है.
नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पुरस्कार के बारे में-
यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा कंपनियों या अमेरिका की आर्थिक, पर्यावरण और सामाजिक भलाई हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है.
प्रौद्योगिकी और नवाचार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.स्टीवेंसन-व्यद्लेर प्रौद्योगिकी अभिनव अधिनियम द्वारा स्थापित इस पुरस्कार की स्थापना 21 अक्तूबर 1980 में की गयी.प्रथम पुरस्कार 1985 में प्रदान किया गया.
पुरस्कृत भारतीय राकेश के. जैन
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और मेसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल से जुड़े 65 वर्षीय राकेश के. जैन नेशनल मेडल ऑफ साइंस से नवाजा गया.
यह पुरस्कार उन्हें ट्यूमर के क्षेत्र में उनके काम और इससे जुड़ी रणनीतियों का इस्तेमाल इंसानों में कैंसर का बेहतर ढंग से पता लगाने में, उसकी रोकथाम और उपचार करने हेतु दिया गया.
पाकिस्तानी के हुमायूं पुरस्कृत-
नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन प्राप्त करने वाले हुमायूं पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के निजी चिकित्सक के पोते हैं.
53 वर्षीय हुमायूं को यह पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में आविष्कार, विकास और बायोइलेक्ट्रॉनिक्स के इस्तेमाल के लिए दिया गया.
उन्होंने अंधेपन का शिकार हो चुके लोगों को आंखों की रोशनी लौटाने में मददगार रेटिना संबंधी सर्जरी हेतु विशेष कार्य किया.
हुमायूं के बारे में -
विभाजन के बाद हुमायूं का परिवार जालंधर से पाकिस्तान चला गया था. उनके दादा कर्नल इलाही बख्श पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के निजी चिकित्सक थे.हुमायूं का परिवार वर्ष 1972 में अमेरिका चला गया.उस समय हुमायूं नौ साल के थे.
पुरस्कार हेतु चयन प्रक्रिया -
अमेरिका के वाणिज्य सचिव द्वारा नियुक्त प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय पदक और अभिनव नामांकन मूल्यांकन समिति एक खुले, प्रतिस्पर्धी कानूनन प्रक्रिया के माध्यम से नामित सभी उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करती है.इसके बाद समिट द्वारा वाणिज्य सचिव को उत्कृष्ट कार्य करने वालों के नाम भेजे जाते हैं.व्हाइट हाउस और वाणिज्य विभाग द्वारा पदक के लली नामित व्यक्तियों की घोषणा की जाती है.
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments