• केरल विधानसभा चुनावों में बहुमत प्राप्त करने वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी को कुल 140 में से जो सीटें प्राप्त हुईं: 84
• वह स्थान जिसके लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंटेलीजेंट ऑपरेशन सेंटर एवं मोबाइल एप्प मॉनिटर का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति भवन
• गुजरात में मई 2016 में संपन्न विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जहाँ से जीत दर्ज की: तलाला
• तमिलनाडु में जयललिता से पूर्व जिस मुख्यमंत्री ने लगातार दो बार सत्ता संभाली: एम जी रामचंद्रन
• ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान चलाया गया वह अभियान जिससे उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त हुआ: ‘मां, माटी एवं मानुष’
• तमिलनाडु विधान सभा चुनाव 2016 में जयललिता की पार्टी अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को कुल 232 में से जितनी सीटें प्राप्त हुईं: 134
• पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2016 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जितनी सीटें प्राप्त हुईं: 211
• मोबाइल एप्प द्वारा संचालित वह टैक्सी कम्पनी जिसने सफाई कर्मचारियों के लाभ हेतु केंद्र सरकार के साथ मई 2016 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये: ओला
• विज्ञान पत्रिका ‘द लैंसेट’ में 18 मई 2016 को प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, वह देश जहाँ विश्व भर के एक तिहाई मानसिक मरीजों की उपस्थिति है: चीन और भारत
• वह देश जिसके साथ भारत ने 17 मई 2016 को दोहरे कराधान निवारण संशोधन के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये गये: स्लोवेनिया
• वह देश जहाँ मई 2016 में ‘साई इंग वेन’ पहली महिला राष्ट्रपति बनीं: ताइवान
• गुजरात की दीवालीबेन भील का 19 मई 2016 को निधन हो गया. वह जिस कला के लिए प्रसिद्ध थी: लोकगायिका
• वह सहायता राशि जिसे श्रम मंत्रालय ने बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास हेतु मई 2016 में देने की घोषणा की: तीन लाख
• पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल मई 2016 में जिसके प्रधान सलाहकार बनें: नीति आयोग
• आण्विक सूचना एवं नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिंग (एनएसजी) कंपनी पाराडिग्म ने भारत में कैंसर प्रोफाइलिंग सेवा ‘पीसीडीएक्स’ प्रदान करने हेतु जिस कंपनी के साथ 18 मई 2016 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए: कोर डायग्नोस्टिक्स
• ब्रिटेन में भारतीय मूल के पत्रकार और काउंसलर फिलीप अब्राहम को मई 2016 में जिस शहर का उपमहापौर निर्वाचित किया गया: लाफ्टन
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments