• वह खिलाड़ी जिसने 22 मई 2016 को ‘एशियाई 6-रेड स्नूकर’ का खिताब जीता: पंकज आडवाणी
• वह केंद्रीय मंत्री जिसने 23 मई 2016 को जेलों हेतु बनाई गई वेबसाइट को जारी किया: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू
• वह केंद्रीय मंत्री जिसने 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटीज की लिस्ट मई 2016 में जारी किया: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईरान के सर्वोच्च नेता सैयद अली खमनेई को दी गई सातवीं सदी की कुरान की लिपि है: कुफिक लिपि
• मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 23 मई 2016 को जिस देश ने शरणार्थी का दर्जा दिया: ब्रिटेन
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 24 मई 2016 को चार दिवसीय विदेश यात्रा के लिए जिस देश के लिए रवाना हुए: चीन
• कांस फिल्म फेस्टिवल में जिस फिल्म को पाल्मे डी ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया: आई, डेनियल ब्लैक
• हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में विभिन्न विकास कार्यो के लिए जिस कार्यक्रम की मई 2016 में शुरुआत की गयी: पहल
• वह प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक जिनको 23 मई 2016 को भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया: एस के शर्मा
• प्रशांत महासागर के अपने मित्र देशों के साथ संबंध सुदृढ़ करने के प्रयास में अमरीका ने जिस देश के लिए घातक हथियारों की बिक्री पर लगी रोक हटाई: वियतनाम
• तमिलनाडु की मुख्यतमंत्री जे जयललिता जिस पार्टी से संबंधित हैं: एआईएडीएमके
• सुरक्षा कारणों से भारत ने जिस देश में अपने नागरिकों के वहां जाने पर मई 2016 में रोक लगा दी: लीबिया
• बाधा रहित परिवहन के लिए तेहरान (ईरान) में ऐतिहासिक त्रिपक्षीय पारगमन समझौते में शामिल देश: भारत, ईरान और अफगानिस्तान
• केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 23 मई 2016 को जितने नए शहरों की सूची जारी की: 13
• असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल जिस राजनितिक पार्टी से संबंधित हैं: भाजपा
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments