Friday, 20 May 2016

करेंट अफेयर्स सारांश 19 मई 2016


Wah party जिसने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत दर्ज की: तृणमूल कांग्रेस

•    वह रिकार्ड जिसे भारतीय महिला टीम ने आईएएएफ वर्ल्ड चैलेंज मीट में 18 वर्षों बाद तोड़ा: चार गुणा 100 मीटर महिला रिले रेस 

•    वह केन्द्रशासित प्रदेश जिसने पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए मसौदा विधेयक जारी किया: दिल्ली


•    वह बीमारी जिसके इलाज हेतु यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास मेडिकल ब्रांच (यूटीएमबी) के वैज्ञानिकों ने क्लोन विकसित करने में सफलता हासिल की: जीका

•    वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जो आईपीएल मैचों में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनें: विराट कोहली

•    वह शहर जिसे 21 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु चुना गया: चंडीगढ़

•    वह भारतीय शहर जहाँ अमेरिकी कंपनी एप्पल (apple) ने ‘ऐप डिजाइन एवं डेवलपमेंट’ सेंटर खोलेने की मई 2016 में घोषणा की: बेंगलुरू

•    तीन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की वह राशि जिसे 29 अप्रैल 2016 को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दी: 60.73 करोड़

•    बीजिंग ओलंपिक के डोम्पिंग नमूनों के पुन: परीक्षण में दोषी पाए गए खिलाड़ियों की संख्या: 31

•    खेल से जुड़े लोगों से संबंधित वह योजना जिसमें संशोधन को केंद्र सरकार ने मई 2016 में घोषणा की: राष्ट्रीय कल्याण कोष योजना

•    वह शहर जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से थीम पार्क बनाने का मई 2016 में फैसला किया: आगरा

•    वह शहर जहाँ एप्पल के सीईओ टीम कुक ने 18 मई 2016 को एप्पल सेंटर का शुभारंभ किया: हैदराबाद

•    उस हास्टल का नाम जिसकी आधारशिला को भारतीय नौसेना प्रमुख आरके घोवन ने 18 मई 2016 को नई दिल्ली में नौसना कर्मियों की विधवाओं के लिए रखी: सहारा

•    19 मई 2016 को आये असम विधानसभा चुनावों के नतीजे में जिस पार्टी/गठबंधन ने  सबसे बड़ी जीत दर्ज की: बीजेपी की अगुआई वाली गठबंधन

•    सार्वजानिक क्षेत्र का वह बैंक जिसको 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 5367 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ: पंजाब नेशनल बैंक

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...