• वह राज्य जिसके द्वारा सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया –गुजरात
• वह व्यक्ति जिन्होंने टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से इस्तीफा दिया –चार्ल्स बोरार्मियो
• वह देश जिसके 5 डॉलर के नोट को ‘बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार-2015’ प्रदान किया गया- न्यूज़ीलैण्ड
• वह भारतीय महिला जिनको 28 अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी काउंसिल का प्रमुख नियुक्त किया गया- राधा कुमार
• वह देश जिसके द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गयी कि उसके खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार यूनिफार्म पहनेंगे- दक्षिण कोरिया
• वह व्यक्ति जिसे श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 27 अप्रैल 2016 को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया- सनथ जयसूर्या
• वह सुरक्षा बल जिसके महानिदेशक पद पर सुरेंदर कुमार भगत की 28 अप्रैल 2016 को नियुक्ति हुई- रेलवे सुरक्षा बल
• जिनके स्मरण/याद में प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है- रासायनिक युद्ध पीड़ित
• वाडा की नयी रिपोर्ट के अनुसार, विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में भारत का स्थान- तीसरा
• वह देश जहाँ डीबीएस बैंक ने 27 अप्रैल 2016 को मोबाइल सुविधा वाला ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया-भारत
• वह परियोजना जिसकी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 20 अप्रैल 2016 को शुरूआत की- 100 शहरी पेयजल आपूर्ति
• वेस्टइंडीज का वह खिलाड़ी जिसने ने 28 अप्रैल 2016 को टी-20 मे सबसे तेज सेंचुरी पूरा किया- इराक थॉमस
• वह देश जिससे भारत ने कारोबारी विजय माल्या2 के निर्वासन का अनुरोध किया है- ब्रिटेन
• वह खेल टीम जो 6 से 19 अगस्त 2016 तक चलने वाले रियो ओलंपिक में पहली बार क्वार्टर फाइनल खेलेगी- हॉकी टीम
• गुजरात सरकार द्वारा अप्रैल 2016 में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों हेतु की गई आरक्षण की घोषणा से संबंधित प्रतिशत मात्रा-10 फीसदी
• वह देश जिससे संबंधित ‘एफ़-16’ अमेरिकी लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का मामला अप्रैल 2016 में चर्चा में रहा- पाकिस्तान
• वह पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिनको अप्रैल 2016 में राज्यसभा हेतु चयनित किया गया- नवजोत सिंह सिद्धू
• जिस मंत्रालय ने राज्यह सरकारों के साथ तीसरा क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया- पर्यावरण
• वह देश जहाँ वर्ष 2020 का ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक आयोजित किया जाएगा-जापान
• 27 अप्रैल 2016 को केरल के वीटी थॉमस का निधन हो गया. वह जिस प्रोफ़ेशन/व्यवसाय से संबंध रखते थे- कार्टूनिस्ट
• 27 अप्रैल 2016 को चीन ने जिस रॉकेट का प्रक्षेपण किया- साउंडिंग रॉकेट कुनपेंग-1बी
• रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मास्को चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक
• 26 अप्रैल 2016 को दिल्ली का वह संग्रहालय जो आग मे जलकर नष्ट हो गया-राष्ट्रीय प्राकतिक इतिहास संग्रहालय
• वह व्यक्ति जिसे तिब्बत की निर्वासित सरकार के चुनावों में घोषित परिणामों के आधार पर प्रधानमंत्री चुना गया- लोबसांग सांगे
• वह राज्य के जहाँ के मंत्रिमंडल द्वारा 2014 में आई बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों के व्यापारियों को पांच प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की गयी- जम्मू एवं कश्मीर
• डोमिनिकन गणराज्य की ओर से ओलंपिक खेलों के 400 मीटर बाधा दौड़ में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले उस खिलाड़ी का नाम, जिन्होंने 26 अप्रैल 2016 संन्यास की घोषणा की- फेलिक्स सांचेज़
• 28 अप्रैल 2016 को मनाये गये ‘कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य’ दिवस का वर्ष 2016 का मुख्य विषय था- कार्यस्थल पर तनाव: एक सामूहिक चुनौती
• वह भारतीय तीरंदाज जिसने चीन के शंघाई में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में 27 अप्रैल 2016 को महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी की-दीपिका कुमारी
• राज्योंर और शहरी स्थाकनीय निकायों के क्षमता सृजन के लिए नीति आयोग द्वारा 27 अप्रैल, 2016 को जिस कार्यक्रम को लॉन्चज किया गया-शहरी प्रबंधन कार्यक्रम
• वह देश जहाँ भारतीय नौसेना द्वारा अप्रैल 2016 में एएलएच हैलीकॉप्टणर तैनात किया-मालदीव
• वह देश जहाँ अप्रैल 2016 में गंभीर बिजली संकट के कारण सप्ताह में 2 दिन काम और 5 दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया-वेनेजुएला
• कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व वाली हरियाणा से संबंधित वह पार्टी जिसने 28 अप्रैल 2016 को कांग्रेस पार्टी में विलय किया- जनहित कांग्रेस
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने 28 अप्रैल 2016 को पीएसएलवी-सी 33 से जिस उपग्रह को लॉन्च किया- IRNSS-1G
• वह व्यक्ति जिसे ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने 26 अप्रैल 2016 को कंपनी का उपाध्यक्ष घोषित किया- कणिका कालरा
• वह राशि जिसे नाबार्ड ने गेहूं खरीद के लिए हरियाणा भंडारण निगम को वर्ष 2016-17 के लिए ऋण के रूप में दिया- 1000 करोड़
• वह देश जिसे भारत द्वारा वर्ष 2016 मे अपने सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के हिसाब से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.) आकर्षित करने के मामले में पीछे छोड़ देने की संभावना व्यक्त की गई है- चीन
• अप्रैल 2016 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यात्रा/यात्रियों से संबंधित वह प्रतिशत हिस्सा जो मोबाइल ऐप के जरिए संबंधित यात्रा की बुकिंग कराते हैं- 32 प्रतिशत
• 26 अप्रैल 2016 को आईपीएल मैच में विराट कोहली ने रन बनाकर जिस क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ा- क्रिस गेल
• वह राजनीतिक पार्टी जिससे अगस्टा वेस्टलैंड मामला संबंधित है- कांग्रेस
• वह भारतीय व्यक्ति जिसे हाल ही में जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल किया गया- अमित अग्रवाल
• वह स्थान जहाँ छठे हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
• आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) के वह शोधार्थी जिस ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण पुरस्कार जीता- के. अशोक कुमार
• वह व्यक्ति जिसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सेंसर बोर्ड में सुधार हेतु एक समिति का गठन किया गया-श्याम बेनेगल
• वह स्थान जहाँ अप्रैल 2016 में नौसेना डीटैच्मन्ट (एनवीडीईटी) का उद्घाटन हुआ-लक्षद्वीप
• वह सुरक्षा उपाय जिसे डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु 22 अप्रैल 2016 को मोबाइल फोन हैंडसेट नियम के तहत उपलब्ध कराये जाने की अधिसूचना जारी की- पैनिक बटन एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
• वह उग्रवादी संगठन जिसके साथ भारत सरकार एक वर्ष के लिए युद्ध-विराम समझौते को बढ़ाने की 26 अप्रैल 2016 को घोषणा की- नेशनल सोशलिस्ट कॉउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफोरमेशन)
• वह राज्य जिसे सूखा प्रभावित होने के कारण 1 मई 2016 के बाद आईपीएल मैचों को आयोजित नहीं कराने के संबंधित राज्य उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा-महाराष्ट्र
• वह व्यक्ति जिसका हाल ही (अप्रैल 2016) में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष पद पर चयन हुआ- नीतीश कुमार
• संविधान का वह अनुच्छेद जो राष्ट्रपति शासन से संबंधित है- अनुच्छेद 35
• वह व्यक्ति जिसे लाइफ़ टाइम अचीवमेंट हेतु रेड इंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया- टी.एन.निनन (T.N. Ninan)- बिजनेस स्टेंडर्ड
• भारत का वह शहर जो अप्रैल 2016 में सिंहस्थ कुंभ के आयोजन के कारण चर्चा में है-उज्जैन
• वह हिंदी पत्रकार जिसे हाल ही (अप्रैल 2016) में प्रतिष्ठित रेड इंक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- रवीश कुमार
• वह राज्य जो हाल ही (अप्रैल 2016) में राष्ट्रपति शासन से संबंधित विवाद के कारण चर्चा में है- उत्तराखंड
• विश्व का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' जिस देश में 15 अगस्त 2016 को खुलेगा- दुबई
• भारत और जिस देश के बीच सैन्य- सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एिलफेंट-2016’ शुरू हुआ- मंगोलिया
• 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप की मेजबानी भारत के जिस शहर मे होगा-जयपुर
• क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र विधेयक 25 अप्रैल 2016 को जिस सभा में पारित हुआ- लोकसभा
• वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जेजे लालपेखलुआ
• लोकसभा में गुरुद्वारा (संधोधन) विधेयक-2016 पारित करके इन्हें गुरूद्वारा प्रबंधक समिति में वोटिंग के अधिकार से हटाए जाने का प्रस्ताव रखा गया - सहजधारी सिख
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आरंभ किये गये भारत के पहले संस्कृतीकोश पोर्टल का नाम है -Sahapedia.org
• 26 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का विषय था - डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार
• थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर 90 के दशक में भ्रष्टाचार एवं ख़राब आर्थिक व्यवस्था के आरोप लगाये गये, तथा उनका हाल में निधन हो गया - बन्हार्न सिल्पा-अर्चा
• वह स्थान जहाँ कि वास्तुकला और काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध एक हजार साल पुरानी मस्जिद ने मुस्लिम महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं - केरल में तझाथानगेडी
• राज्यससभा की वह समिति जिसने विजय माल्याए को बर्खास्ते करने की सिफारिश करने का फैसला किया- आचार समिति ने
• वित्त मंत्रालय की 2015-16 के कर्मचारी भविष्यब निधि पर जितने प्रतिशत ब्याज दर की मंजूरी मिली है - आठ दशमलव सात प्रतिशत
• वह स्थान जहाँ अलकायदा के एक ही हमले में आठ सौ से अधिक लड़ाके मारे गए- यमन
• भारत का वह खिलाड़ी जिसने नौकायन में रियो ओलम्पिक्सि के लिए क्वा लीफाई किया- दत्तूर भोकानल
• नई दिल्ली में 26-4-2016 को आयोजित वह सम्मलेन जिसमें अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी -हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन
• 26 अप्रैल 2016 को भारत का जिस देश के साथ सचिव स्तर की वार्ता हुई- पाकिस्तान
• वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली-मैरी कॉम
• वह पत्रकार जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली- स्वप्न दासगुप्ता
• वह देश जिससे अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामला संबंधित है- इटली
• ईपीएफ (EPF) पर 2015-16 के लिए जितनी फीसदी की दर ब्याज से वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिली- 8.7 फीसदी
• रूस ने 23 अप्रैल 2016 को चीन को हराकर विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मनोज बाजपेयी ने जिस पुरस्कार को प्राप्त किया- दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1 मई 2016 को जिस खाता को खोलने की योजना बनाई है- ‘एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता’
• भारत ने 24 अप्रैल 2016 को मिस्र द्वारा ऐसी महिलायें जिन्होंने अपने देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में योगदान दिया है, की संख्या - 12 महिलाओं को
• प्रधानमंत्री ने जितने साल पूरे होने पर मंत्रीस्तरीय पैनल बनाया- दो साल
• वह तारीख़ जिस दिन विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है- 25 अप्रैल
• वह फिल्म जिसके लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी को दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया- अलीगढ़
• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहाँ मोटर प्रदूषण से बचने हेतु आड़-इवन फार्मूला लागू किया गया है- दिल्ली
• वह वर्ष जब विश्व मलेरिया दिवस की शुरुआत हुई- अप्रैल 2008
• वह भारतीय व्यक्ति जिसको अप्रैल 2016 में ‘रसेल स्मिथ पुरस्कार’ हेतु चुना गया-जितेन्द्र ठाकुर
• वह युगल जोड़ी जिसने बार्सिलोना ओपन का डबल्स ख़िताब जीता - बॉब एवं माइक ब्रयान
• भारत द्वारा स्थापित जिस पहले अंतरराष्ट्रीय संगठन में 121 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों को जोड़ा गया - अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
• राफेल नडाल ने जिस खिलाड़ी को हराकर बार्सिलोना ओपन ख़िताब जीता - की निशिकोरी
• वह शहर जिसे 23 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस में विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया - व्रोकलॉ (पोलैंड)
• वह भारतीय निशानेबाज जिसने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार शुरूआत करते हुए पुरुषों के स्कीट टूर्नामेंट में रजत पदक जीता- मैराज अहमद खान
• वह खिलाड़ी जिसने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों के स्कीट टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता- इटली के तमारो कासांद्रो
• भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का चीफ रिक्रूटर जो अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया-मोहम्मद शफी अरमार सीरिया
• राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जिस राज्य के संघ दिवस (26 अप्रैल 2016) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी - संयुक्त तंजानिया गणराज्य
• वह संसथान जहाँ टीकों के उत्पादन हेतु सीजीएमपी अनुवर्ती सुविधा का उद्घाटन किया गया - केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली
• 24 अप्रैल 2016 को जिसे कांगो का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया –मोउम्बा क्लीमेंट
जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, वीटी थॉमस, कुनपेंग-1बी से सम्बंधित दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह राज्य जिसके द्वारा सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया –गुजरात
• वह व्यक्ति जिन्होंने टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से इस्तीफा दिया –चार्ल्स बोरार्मियो
• वह देश जिसके 5 डॉलर के नोट को ‘बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार-2015’ प्रदान किया गया- न्यूज़ीलैण्ड
• वह भारतीय महिला जिनको 28 अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी काउंसिल का प्रमुख नियुक्त किया गया- राधा कुमार
• वह देश जिसके द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गयी कि उसके खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार यूनिफार्म पहनेंगे- दक्षिण कोरिया
• वह व्यक्ति जिसे श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 27 अप्रैल 2016 को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया- सनथ जयसूर्या
• वह सुरक्षा बल जिसके महानिदेशक पद पर सुरेंदर कुमार भगत की 28 अप्रैल 2016 को नियुक्ति हुई- रेलवे सुरक्षा बल
• जिनके स्मरण/याद में प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है- रासायनिक युद्ध पीड़ित
• वाडा की नयी रिपोर्ट के अनुसार, विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में भारत का स्थान- तीसरा
• वह देश जहाँ डीबीएस बैंक ने 27 अप्रैल 2016 को मोबाइल सुविधा वाला ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया-भारत
• वह परियोजना जिसकी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 20 अप्रैल 2016 को शुरूआत की- 100 शहरी पेयजल आपूर्ति
• वेस्टइंडीज का वह खिलाड़ी जिसने ने 28 अप्रैल 2016 को टी-20 मे सबसे तेज सेंचुरी पूरा किया- इराक थॉमस
• वह देश जिससे भारत ने कारोबारी विजय माल्या2 के निर्वासन का अनुरोध किया है- ब्रिटेन
• वह खेल टीम जो 6 से 19 अगस्त 2016 तक चलने वाले रियो ओलंपिक में पहली बार क्वार्टर फाइनल खेलेगी- हॉकी टीम
• गुजरात सरकार द्वारा अप्रैल 2016 में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों हेतु की गई आरक्षण की घोषणा से संबंधित प्रतिशत मात्रा-10 फीसदी
• वह देश जिससे संबंधित ‘एफ़-16’ अमेरिकी लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का मामला अप्रैल 2016 में चर्चा में रहा- पाकिस्तान
• वह पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिनको अप्रैल 2016 में राज्यसभा हेतु चयनित किया गया- नवजोत सिंह सिद्धू
• जिस मंत्रालय ने राज्यह सरकारों के साथ तीसरा क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया- पर्यावरण
• वह देश जहाँ वर्ष 2020 का ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक आयोजित किया जाएगा-जापान
• 27 अप्रैल 2016 को केरल के वीटी थॉमस का निधन हो गया. वह जिस प्रोफ़ेशन/व्यवसाय से संबंध रखते थे- कार्टूनिस्ट
• 27 अप्रैल 2016 को चीन ने जिस रॉकेट का प्रक्षेपण किया- साउंडिंग रॉकेट कुनपेंग-1बी
• रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मास्को चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक
• 26 अप्रैल 2016 को दिल्ली का वह संग्रहालय जो आग मे जलकर नष्ट हो गया-राष्ट्रीय प्राकतिक इतिहास संग्रहालय
• वह व्यक्ति जिसे तिब्बत की निर्वासित सरकार के चुनावों में घोषित परिणामों के आधार पर प्रधानमंत्री चुना गया- लोबसांग सांगे
• वह राज्य के जहाँ के मंत्रिमंडल द्वारा 2014 में आई बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों के व्यापारियों को पांच प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की गयी- जम्मू एवं कश्मीर
• डोमिनिकन गणराज्य की ओर से ओलंपिक खेलों के 400 मीटर बाधा दौड़ में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले उस खिलाड़ी का नाम, जिन्होंने 26 अप्रैल 2016 संन्यास की घोषणा की- फेलिक्स सांचेज़
• 28 अप्रैल 2016 को मनाये गये ‘कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य’ दिवस का वर्ष 2016 का मुख्य विषय था- कार्यस्थल पर तनाव: एक सामूहिक चुनौती
• वह भारतीय तीरंदाज जिसने चीन के शंघाई में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में 27 अप्रैल 2016 को महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी की-दीपिका कुमारी
• राज्योंर और शहरी स्थाकनीय निकायों के क्षमता सृजन के लिए नीति आयोग द्वारा 27 अप्रैल, 2016 को जिस कार्यक्रम को लॉन्चज किया गया-शहरी प्रबंधन कार्यक्रम
• वह देश जहाँ भारतीय नौसेना द्वारा अप्रैल 2016 में एएलएच हैलीकॉप्टणर तैनात किया-मालदीव
• वह देश जहाँ अप्रैल 2016 में गंभीर बिजली संकट के कारण सप्ताह में 2 दिन काम और 5 दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया-वेनेजुएला
• कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व वाली हरियाणा से संबंधित वह पार्टी जिसने 28 अप्रैल 2016 को कांग्रेस पार्टी में विलय किया- जनहित कांग्रेस
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने 28 अप्रैल 2016 को पीएसएलवी-सी 33 से जिस उपग्रह को लॉन्च किया- IRNSS-1G
• वह व्यक्ति जिसे ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने 26 अप्रैल 2016 को कंपनी का उपाध्यक्ष घोषित किया- कणिका कालरा
• वह राशि जिसे नाबार्ड ने गेहूं खरीद के लिए हरियाणा भंडारण निगम को वर्ष 2016-17 के लिए ऋण के रूप में दिया- 1000 करोड़
• वह देश जिसे भारत द्वारा वर्ष 2016 मे अपने सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के हिसाब से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.) आकर्षित करने के मामले में पीछे छोड़ देने की संभावना व्यक्त की गई है- चीन
• अप्रैल 2016 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यात्रा/यात्रियों से संबंधित वह प्रतिशत हिस्सा जो मोबाइल ऐप के जरिए संबंधित यात्रा की बुकिंग कराते हैं- 32 प्रतिशत
• 26 अप्रैल 2016 को आईपीएल मैच में विराट कोहली ने रन बनाकर जिस क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ा- क्रिस गेल
• वह राजनीतिक पार्टी जिससे अगस्टा वेस्टलैंड मामला संबंधित है- कांग्रेस
• वह भारतीय व्यक्ति जिसे हाल ही में जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल किया गया- अमित अग्रवाल
• वह स्थान जहाँ छठे हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
• आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) के वह शोधार्थी जिस ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण पुरस्कार जीता- के. अशोक कुमार
• वह व्यक्ति जिसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सेंसर बोर्ड में सुधार हेतु एक समिति का गठन किया गया-श्याम बेनेगल
• वह स्थान जहाँ अप्रैल 2016 में नौसेना डीटैच्मन्ट (एनवीडीईटी) का उद्घाटन हुआ-लक्षद्वीप
• वह सुरक्षा उपाय जिसे डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु 22 अप्रैल 2016 को मोबाइल फोन हैंडसेट नियम के तहत उपलब्ध कराये जाने की अधिसूचना जारी की- पैनिक बटन एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
• वह उग्रवादी संगठन जिसके साथ भारत सरकार एक वर्ष के लिए युद्ध-विराम समझौते को बढ़ाने की 26 अप्रैल 2016 को घोषणा की- नेशनल सोशलिस्ट कॉउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफोरमेशन)
• वह राज्य जिसे सूखा प्रभावित होने के कारण 1 मई 2016 के बाद आईपीएल मैचों को आयोजित नहीं कराने के संबंधित राज्य उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा-महाराष्ट्र
• वह व्यक्ति जिसका हाल ही (अप्रैल 2016) में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष पद पर चयन हुआ- नीतीश कुमार
• संविधान का वह अनुच्छेद जो राष्ट्रपति शासन से संबंधित है- अनुच्छेद 35
• वह व्यक्ति जिसे लाइफ़ टाइम अचीवमेंट हेतु रेड इंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया- टी.एन.निनन (T.N. Ninan)- बिजनेस स्टेंडर्ड
• भारत का वह शहर जो अप्रैल 2016 में सिंहस्थ कुंभ के आयोजन के कारण चर्चा में है-उज्जैन
• वह हिंदी पत्रकार जिसे हाल ही (अप्रैल 2016) में प्रतिष्ठित रेड इंक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- रविश कुमार
• वह राज्य जो हाल ही (अप्रैल 2016) में राष्ट्रपति शासन से संबंधित विवाद के कारण चर्चा में है- उत्तराखंड
• विश्व का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' जिस देश में 15 अगस्त 2016 को खुलेगा- दुबई
• भारत और जिस देश के बीच सैन्य- सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एिलफेंट-2016’ शुरू हुआ- मंगोलिया
• 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप की मेजबानी भारत के जिस शहर मे होगा-जयपुर
• क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र विधेयक 25 अप्रैल 2016 को जिस सभा में पारित हुआ- लोकसभा
• वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जेजे लालपेखलुआ
• लोकसभा में गुरुद्वारा (संधोधन) विधेयक-2016 पारित करके इन्हें गुरूद्वारा प्रबंधक समिति में वोटिंग के अधिकार से हटाए जाने का प्रस्ताव रखा गया - सहजधारी सिख
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आरंभ किये गये भारत के पहले संस्कृतीकोश पोर्टल का नाम है -Sahapedia.org
• 26 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का विषय था - डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार
• थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर 90 के दशक में भ्रष्टाचार एवं ख़राब आर्थिक व्यवस्था के आरोप लगाये गये, तथा उनका हाल में निधन हो गया - बन्हार्न सिल्पा-अर्चा
• वह स्थान जहाँ कि वास्तुकला और काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध एक हजार साल पुरानी मस्जिद ने मुस्लिम महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं - केरल में तझाथानगेडी
• राज्यससभा की वह समिति जिसने विजय माल्याए को बर्खास्ते करने की सिफारिश करने का फैसला किया- आचार समिति ने
• वित्त मंत्रालय की 2015-16 के कर्मचारी भविष्यब निधि पर जितने प्रतिशत ब्याज दर की मंजूरी मिली है - आठ दशमलव सात प्रतिशत
• वह स्थान जहाँ अलकायदा के एक ही हमले में आठ सौ से अधिक लड़ाके मारे गए- यमन
• भारत का वह खिलाड़ी जिसने नौकायन में रियो ओलम्पिक्सि के लिए क्वा लीफाई किया- दत्तूर भोकानल
• नई दिल्ली में 26-4-2016 को आयोजित वह सम्मलेन जिसमें अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी -हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन
• 26 अप्रैल 2016 को भारत का जिस देश के साथ सचिव स्तर की वार्ता हुई- पाकिस्तान
• वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली-मैरी कॉम
• वह पत्रकार जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली- स्वप्न दासगुप्ता
• वह देश जिससे अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामला संबंधित है- इटली
• ईपीएफ (EPF) पर 2015-16 के लिए जितनी फीसदी की दर ब्याज से वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिली- 8.7 फीसदी
• रूस ने 23 अप्रैल 2016 को चीन को हराकर विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मनोज बाजपेयी ने जिस पुरस्कार को प्राप्त किया- दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1 मई 2016 को जिस खाता को खोलने की योजना बनाई है- ‘एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता’
• भारत ने 24 अप्रैल 2016 को मिस्र द्वारा ऐसी महिलायें जिन्होंने अपने देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में योगदान दिया है, की संख्या - 12 महिलाओं को
• प्रधानमंत्री ने जितने साल पूरे होने पर मंत्रीस्तरीय पैनल बनाया- दो साल
• वह तारीख़ जिस दिन विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है- 25 अप्रैल
• वह फिल्म जिसके लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी को दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया- अलीगढ़
• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहाँ मोटर प्रदूषण से बचने हेतु आड़-इवन फार्मूला लागू किया गया है- दिल्ली
• वह वर्ष जब विश्व मलेरिया दिवस की शुरुआत हुई- अप्रैल 2008
• वह भारतीय व्यक्ति जिसको अप्रैल 2016 में ‘रसेल स्मिथ पुरस्कार’ हेतु चुना गया-जितेन्द्र ठाकुर
• वह युगल जोड़ी जिसने बार्सिलोना ओपन का डबल्स ख़िताब जीता - बॉब एवं माइक ब्रयान
• भारत द्वारा स्थापित जिस पहले अंतरराष्ट्रीय संगठन में 121 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों को जोड़ा गया - अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
• राफेल नडाल ने जिस खिलाड़ी को हराकर बार्सिलोना ओपन ख़िताब जीता - की निशिकोरी
• वह शहर जिसे 23 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस में विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया - व्रोकलॉ (पोलैंड)
• वह भारतीय निशानेबाज जिसने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार शुरूआत करते हुए पुरुषों के स्कीट टूर्नामेंट में रजत पदक जीता- मैराज अहमद खान
• वह खिलाड़ी जिसने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों के स्कीट टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता- इटली के तमारो कासांद्रो
• भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का चीफ रिक्रूटर जो अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया-मोहम्मद शफी अरमार सीरिया
• राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जिस राज्य के संघ दिवस (26 अप्रैल 2016) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी - संयुक्त तंजानिया गणराज्य
• वह संसथान जहाँ टीकों के उत्पादन हेतु सीजीएमपी अनुवर्ती सुविधा का उद्घाटन किया गया - केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली
• 24 अप्रैल 2016 को जिसे कांगो का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया –मोउम्बा क्लीमेंट
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments