• भारतीय स्टेट बैंक द्वारा केंद्र सरकार से जिन बैंको की अधिग्रहण की 17 मई 2016 को इजाजत मांगी गई: पांच सहायक बैंक एवं भारतीय महिला बैंक
• वह महिला जिसने 3000 मीटर स्टीपलचेंज में राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा: सुधा सिंह
• वह देश जहाँ भारत ने मई 2016 में भारतीय व्यंजन सप्ताह आयोजित किया: इस्राइल
• भारत का वह शहर जहाँ बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन चलाने का मई 2016 में परीक्षण किया गया: दिल्ली
• वह मिसाइल जिसका भारत ने 17 मई 2016 को ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया: पृथ्वी-2
• वह देश जिसके शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रोस्कोप (एसएचइएम) निर्मित किया: ऑस्ट्रेलिया
• वह व्यक्ति जिनकी अध्यक्षता में राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) पर व्यापक समीक्षा करने हेतु समिति का गठन किया गया: एन के सिंह
• अमेरिका की वह प्रसिद्ध लॉ फर्म जिसने एक रोबोट वकील को नियुक्त किया: बेकर होस्टेटलर
• केंद्र सरकार द्वारा पेटेंट आवेदनों के परीक्षण में तेजी लाने हेतु आरंभ की गयी सुविधा: तत्काल विंडो
• 17 मई 2016 को मनाये गये विश्व हायपरटेंशन दिवस का विषय था: अपने आंकड़े जानें
• अमरीका पर 9/11 हमले के पीड़ितों को सऊदी सरकार के ख़िलाफ़ मुकदमा करने का अधिकार देने वाला बिल 18 मई 2016 को अमेरिकी संसद के जिस सदन में पास हुआ: सीनेट
• यांगून में 18 से 20 मई 2016 तक आयोजित भारत-म्यांमार व्यापार सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिसे सौंपा गया: वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण
• वह मंत्रालय जिसने मई 2016 में नियोजित शहरी विकास को बढ़ावा देने हेतु 28 राज्यों से 3,784 सेन्सस टाउन को वैधानिक शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में तब्दील करने के लिए तत्कल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए: शहरी विकास मंत्रालय
• उस भारतीय वायु सेना प्रमुख का नाम, जिसने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी और इसे उड़ाने वाले वह पहले वायु सेना प्रमुख बनें: अरूप राहा
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments