Monday, 16 May 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 15 मई 2016


•    भारत द्वारा ओडिशा के भद्रक जिले में सफलतापूर्वक परीक्षण की गयी स्वदेशी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का नाम: अश्विन

•    वह खिलाड़ी जिसकी हैट्रिक के कारण बार्सिलोना ने 24वीं बार ला लीग ख़िताब जीता: लुईस सुआरेज़

•    वह देश जिसके साथ मिलकर भारतीय वायुसेना ने ‘रेड फ्लैग’ अभ्यास में भाग लिया: अमेरिका


•    वह जोड़ी जिसने वर्ष 2016 का इटालियन महिला ओपन युगल का ख़िताब जीता: सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस

•    वह महत्वपूर्ण अनुबंध जिसपर भारत और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मई 2016 में हस्ताक्षर किए: चिकित्सा में गुणवत्ता, सुरक्षा और सेवा प्रावधान को बढ़ावा देना

•    वह महिला जो मई 2016 में फीफा की पहली महिला महासचिव बनीं: फातमा सामोरा

•    वह व्यक्ति जिसे मई 2016 में फीफा संचालन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया: जस्टिस मुकुल मुदगल

•    वह देश जिससे मैक्स वर्सटैपन (स्पैनिश ग्रां प्री का ख़िताब विजेता) संबंधित हैं: नीदरलैंड

•    वह महत्वपूर्ण व्यक्ति जिसने मई 2016 सिंहस्थ के सार्वभौमिक संदेश पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

•    क्रिकेटर दीपक शोधन का मई 2016 मे निधन हो गया. वह देश जिसके वह खिलाड़ी रह चुके थे: भारत

•    मैक्स वर्सटैपन ने 15 मई 2016 को स्पैनिश ग्रां प्री जीतकर जो रिकार्ड कायम किया: सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन चैंपियन बनें

•    वह संस्था जिसका जिसके स्थान पर ‘नीति आयोग’ का गठन हुआ: योजना आयोग

•    वह योजना जिसकी रुपरेखा नीति आयोग ने मई 2016 में पूर्वर्ती पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर प्रस्तुत की: 15 वर्षीय दृष्टिपत्र

•    पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ मई 2016 में जिस संस्था/समिति के सदस्य बनाये गए: आईसीसी

•    वह खिलाड़ी जिसने 15 मई 2016 को इटालियन ओपन पुरुष एकल का टेनिस ख़िताब जीता: एंडी मुर

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...