• भारत द्वारा ओडिशा के भद्रक जिले में सफलतापूर्वक परीक्षण की गयी स्वदेशी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का नाम: अश्विन
• वह खिलाड़ी जिसकी हैट्रिक के कारण बार्सिलोना ने 24वीं बार ला लीग ख़िताब जीता: लुईस सुआरेज़
• वह देश जिसके साथ मिलकर भारतीय वायुसेना ने ‘रेड फ्लैग’ अभ्यास में भाग लिया: अमेरिका
• वह जोड़ी जिसने वर्ष 2016 का इटालियन महिला ओपन युगल का ख़िताब जीता: सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस
• वह महत्वपूर्ण अनुबंध जिसपर भारत और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मई 2016 में हस्ताक्षर किए: चिकित्सा में गुणवत्ता, सुरक्षा और सेवा प्रावधान को बढ़ावा देना
• वह महिला जो मई 2016 में फीफा की पहली महिला महासचिव बनीं: फातमा सामोरा
• वह व्यक्ति जिसे मई 2016 में फीफा संचालन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया: जस्टिस मुकुल मुदगल
• वह देश जिससे मैक्स वर्सटैपन (स्पैनिश ग्रां प्री का ख़िताब विजेता) संबंधित हैं: नीदरलैंड
• वह महत्वपूर्ण व्यक्ति जिसने मई 2016 सिंहस्थ के सार्वभौमिक संदेश पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• क्रिकेटर दीपक शोधन का मई 2016 मे निधन हो गया. वह देश जिसके वह खिलाड़ी रह चुके थे: भारत
• मैक्स वर्सटैपन ने 15 मई 2016 को स्पैनिश ग्रां प्री जीतकर जो रिकार्ड कायम किया: सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन चैंपियन बनें
• वह संस्था जिसका जिसके स्थान पर ‘नीति आयोग’ का गठन हुआ: योजना आयोग
• वह योजना जिसकी रुपरेखा नीति आयोग ने मई 2016 में पूर्वर्ती पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर प्रस्तुत की: 15 वर्षीय दृष्टिपत्र
• पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ मई 2016 में जिस संस्था/समिति के सदस्य बनाये गए: आईसीसी
• वह खिलाड़ी जिसने 15 मई 2016 को इटालियन ओपन पुरुष एकल का टेनिस ख़िताब जीता: एंडी मुर
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments