Wednesday, 11 May 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 10 मई 2016

•    वह व्यक्ति जिसके 475वें जन्मदिवस के अवसर पर 9 मई 2016 को 100 रुपये एवं 10 रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया गया: महाराणा प्रताप

•    वह तारीख जब से भारत सरकार ने नए आपातकालीन नम्बर 112 की शुरुआत की घोषणा की: 1 जनवरी 2017

•    पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा समन्वित अपशिष्ट प्रबंधन (आईडब्ल्यूएमएस) हेतु आरंभ वेब आधारित अनुप्रयोग का नाम:www.iwms.nic.in

•    वह ग्रह जो 9 मई 2016 को सूर्य के नक्षत्र मण्डल के ऊपर से गुजरा जिसको देखकर ऐसा आभास हुआ कि सूर्य के सामने एक काले रंग का छोटा से धब्बा आ गया हो: बुध

•    पदकों की वह संख्या जिसे मई 2016 में आयोजित एशियाई युवा चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने जीते: चार

•    वह व्यक्ति जिसने यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से मई 2016 में इस्तीफा दिया: माइकल प्लातिनी

•    वह देश जहाँ फेसबुक ने 9 मई 2016 को ट्रेडमार्क का केस जीता: चीन

•    वह व्यक्ति जिसने फिलीपीन्स में 9 मई 2016 को राष्ट्रपति चुनाव में शानदार बढ़त लेने के बाद अपनी जीत की घोषणा की: रोड्रिगो दुतेर्ते

•    सऊदी अरब वह ऊर्जा मंत्री जिन्हें मई 2016 में उनके पद से हटा दिया गया: अली अल-नयमी

•    वह राज्य जहाँ केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा मई 2016 में गंगा संरक्षण के लिए ग्रामीण स्वच्छता पहल का शुभारंभ किया गया: झारखंड

•    वह कांगेस विधायक जिसने उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान भाजपा का साथ दिया: रेखा आर्य

•    वह पार्टी जिसकी हिलेरी क्लिंटन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार हैं: रिपब्लिकन पार्टी

•    वह ग्रुप जिसपर नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमिशन ने ग्राहकों को फ्लैट न सौंपने के कारण 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से जुर्माना लगाया: जेपी ग्रुप

•    वह दस्तावेज़ जिसे एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अनिवार्य किया गया:
इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी

•    वह राजनितिक पार्टी जो अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल 'डॉनल्ड ट्रंप' से संबंधित हैं: डेमोक्रेटिक पार्टी

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...