Friday, 24 February 2017

Some Important Geography Facts

Some facts about Geography :
प्रशांत महासागर :
►-विश्व का सबसे बड़ा और गहरा महासागर जिसकी आकार त्रिभुजाकार है ।
►-इस महासागर का क्षेत्रफल 16.572 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इस महासागर में सबसे अधिक गर्त मिलते हैं ।
►-समुद्री पर्वत की सर्वाधिक संख्या भी इसी महासागर में है ।
►-प्रशांत महासागर में अटलांटिक और हिंद महासागर के समान मध्यवर्ती कटक(CENTRAL RIDGE) नहीं पाया जाता है ।
►-कुछ बिखरे कटक- एल्बेट्रोस पठार, न्यूजीलैंड कटक, हवाई कटक आदि पाए जाते हैं ।
►-तरटवर्ती सागर जैसे- बेरिंग सागर, जापान सागर, पीला सागर, जावा सागर, बांडा सागर, अराफुरा सागर, कोरल सागर पश्चिमी भाग में स्थित है ।
►-अलास्का की खाड़ी, कैलिफोर्निया की खाड़ी, पानामा की खाड़ी, फाल्सो की खाड़ी पूर्वी भाग में स्थित है ।
►-सर्वाधिक द्वीप और जलमग्न केनियन प्रशांत महासागर में पाए जाते हैं ।
►-एल्बेट्रोस कटक पूर्वी प्रशांत महासागर में स्थित है ।

** अटलांटिक महासागर **
►-यह महासागर संसार का छठा भाग है जिसका क्षेत्रफल करीब 8.296 करोड़ वर्ग किमी है । यह प्रशांत महासागर का आधा है ।
►-इसकी आकृति S आकार की प्रतीत होती है ।
►-इसके पश्चिम में दोनों अमेरिका तथा पूरब में यूरोप और अफ्रीका, दक्षिण में अंटार्कटिका । उत्तर में ग्रीनलैंड, हडसन की खाड़ी, वाल्टिक सागर, उत्तरी सागर मग्नतट पर स्थित है ।
►-इस महासागर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मध्य अटलांटिक कटक है ।
►-मध्य अटलांटिक कटक उत्तर में आइसलैंड से, दक्षिण में बोवेट द्वीप तक करीब 14 हजार किमी लंबा और 4 हजार मीटर ऊंचा है ।
►-मध्य अटलांटिक कटक की कई चोटियां महासागरीय जलस्तर से बाहर निकली हुई हैं । जैसे- अजोर्स का पाइको तथा केपवर्डे द्वीप ।
►-सबसे तीव्र चोटी भूमध्य रेखा के निकट सेंट पॉल नाम द्वीप समूह की है ।
►-अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना, गुआ तथा बोवेट द्वीप, ज्वालामुखी द्वीप हैं ।

** हिंद महासागर **
►-इस महासागर का क्षेत्रफल 7.34 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इसकी गहराई 4000 मीटर है ।
►-यह एक ओर से प्रशांत महासागर तथा दूसरी ओर से अटलांटिक महासागर से मिला है ।
►-इसके उत्तर में दक्षिण एशिया, दक्षिण में अंटार्कटिका महादेश, पूर्व में ऑस्ट्रेलिया महादेश और पश्चिम में अफ्रीका महादेश है ।
►-इस महासागर में गर्तों का अभाव है । केवल जावा के दक्षिण में सुंडा गर्त तथा डायमेंटिना गर्त पाया जाता है ।
►-लक्षद्वीप और मालदीव प्रवाल द्वीपों के उदाहरण हैं ।
►-ज्वालामुखी द्वीप में मॉरिशस व रीयूनियन द्वीप अहम है ।

** आर्कटिक सागर **
►-यह सबसे छोटा महासागर है ।
►-इसके अधिकांश भाग पर बर्फ जमी रहती है ।
►-इसको छिपता हुआ महासागर भी कहते हैं ।
►-व्यूफोर्ट, लाप्टेव, कारा, श्वेतसागर इसके सीमांत सागर हैं ।
►-यह सबसे कम गहरा महासागर है ।
►-विश्व का सबसे चौड़ा महाद्वीपीय मग्नतट इसी महासागर में है ।
►-फराओ कटक और स्पिट्सबर्जन इसके महत्वपूर्ण कटक (RIDGES) हैं

** महासागरीय जलधाराएं (OCEAN CURRENTS) **
———————————————
————-
►-महासागरों की सतह पर एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूर तक बहने वाली जल को महासागरीय जलधाराएं कहत हैं ।
►-महासागरीय जलधाराएं दो तरह की होती हैं- गर्म और ठंडी ।
►-जो धाराएं भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर गति करती हैं वो गर्म होती हैं । यह मार्ग क्षेत्र का ताप बढ़ा देती है ।
►-जो धाराएं ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर गति करती हैं वो ठंडी होती है । यह मार्ग क्षेत्र का ताप घटा देती है ।
►-एल-निनो, पेरू के पश्चिमी तट से 200 किमी दूरी पर उत्तर से दक्षिण दिशा में चलने वाली एक गर्म जलधारा है ।
►-इसे विपरित धारा भी कहते हैं ।
►-एल-निनो के कारण पेरू में सामान्य से अधिक वर्षा होती है ।
►-ला-निना भी एक विपरीत महासागरीय धारा है । इसका जन्म पश्चिमी प्रशांत महासागर में उस समय होता है जब पूर्वी प्रशांत महासागर (पेरू तट) पर एल-निनो का प्रभाव खत्म हो जाता है ।
►-ला-निना, भारत में सामान्य मानसून से अधिक वर्षा करती है । इससे मानसून प्रभावित नहीं होता ।

** प्रशांत महासागर की गर्म जल धाराएं- **
———————————————
►-उत्तरी विषुवतरेखीय जलधारा
►-उत्तरी प्रशांत जल प्रवाह
►-अलास्का की जलधारा
►-सुशीमा धारा

**प्रशांत महासागर की ठंडी जल धाराएं- **
——————————————–
►-क्यूराइल जलधारा ( आयोशियो धारा)
►-कैलीफोर्निया की जलधारा
►-हम्बोल्ट या पेरूवियन की जलधारा
►-अंटार्कटिका की जलधारा
►-हिंद माहासागर की गर्म और स्थायी धाराएं-
►-दक्षिणी विषुवतरेखीय धाराएं
►-मोजाम्बिक की जलधारा
►-अगुलहास की जलधारा
►-अटलांटिक की गर्म जलधाराएं-
►-उत्तरी विषुवत रेखीया जलधारा
►-ब्राजील जलधारा
►-इरमिंजर की जलधारा
►-फ्लोरिडा की जलधारा
►-द. विषुवत रेखीय जलधारा
►-गल्फ स्ट्रीम जलधारा
►-विपरीत गिनी जलधारा
►-अटलांटिक की ठंडी जलधारा-
►-लेब्राडोर की जलधारा
►-पूर्वी ग्रीनलैंड की जलधारा
►-फॉकलैंड की जलधारा
►-कनारी की जलधारा
►-बेंगुएला की जलधारा

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...