Tuesday, 28 February 2017

कर्रेंट अफ़ेयर्स 27 फ़रवरी 2017

1) दिल्ली में आयोजित हो रही निशानेबाजी विश्व कप में भारत की मिश्रित टीम में हिना सिंधू और जीतू राई ने स्वर्ण पदक जीता।
इसी प्रतियोगिता में अंकुर मित्तल ने रजत पदक जीता।

2) बीसीसीआई ने लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरुस्कारों की घोषणा की।
यह पुरुस्कार पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राजिंदर गोयल और पद्माकर शिवालकर को दिया जायेगा।
महिला वर्ग में पूर्व महिला कप्तान शांता रंगास्वामी को सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड दिया जायेगा।

3) 10वें वार्षिक ESPN CricInfo Award की घोषणा की गई।
●विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया।
●इंगलैंड के बेन स्टॉक्स को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज चुना गया।
●इंगलैंड के ही स्टुअर्ट ब्राड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज चुना गया।
●दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज चुना गया।
●सुनील नरेन को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय गेंदबाज चुना गया।
●वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट को सर्वश्रष्ठ T-20 बल्लेबाज और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को सर्वश्रेष्ठ T-20 गेंदबाज चुना गया।

4) बिना मोबाइल और इंटरनेट के भुगतान करने के लिए नॉएडा की कंपनी ने नई मोबाइल एप्प बनाई।
इस एप्प का नाम 'पैसे' है।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसे बेस्ट इनोवेशन एप्प का भी पुरुस्कार दिया है।

5) भारत की आजादी में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले शहीद चंद्र शेखर आजाद की 86वीं पुण्यतिथि 27 फरवरी को मनाई गई।

6) ह्रदय की बीमारियों से इलाज के लिए राजस्थान सरकार ने मेडिकल प्रोजेक्ट RAHAT की शुरुआत की।
इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया।
RAHAT: Rajasthan Heart Attack Treatment Programme

7) New World Wealth Report के अनुसार मुम्बई भारत का सबसे अमीर शहर है।
इसकी कुल कमाई $820 बिलियन है।

8) जापान के Softbank Group और ताइवान की Foxconn कंपनी ने निवेश को बढ़ाने के लिए समझौता किया।

9) विश्व बैडमिंटन संघ (BWF) में नेतृत्व करने के लिए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रिय ओलिंपिक समिति (IOC) का सदस्य चुना गया।

10) Jo Wilfried Tsonga ने फ्रान्स के Lucas Poille को हराकर 2017 Open 13 का खिताब जीता।
The '2017 Open 13' is a men's tennis tournament played on indoor hard courts. It was the 24th edition of the Open 13, and part of the ATP World Tour 250 series of the 2017 ATP World Tour, at the Palais des Sports in Marseille, France, from 20 February to 26 February 2017

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...