1) 10वां भारतीय साहित्य सम्मलेन का आयोजन जयपुर में हुआ।
2) मिजोरम में Entrepreneurship Development Program शुरू हुआ।
3) पंजाब रॉयल्स ने Prowrestling League Season 2 का ख़िताब जीता।
फाइनल मैच में पंजाब रॉयल्स ने हरयाणा हैमर्स को हराया।
4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे रायसीना डायलॉग का नई दिल्ली में शुभारम्भ किया।
इसका विषय The New Normal: Multilateralism in a Multipolar World है।
5) Central Board 3 Direct Taxes ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खुलने वाले खातों में कोई भी आयकर लगाने से मना किया।
6) केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान की देख रेख के लिए 'ShaGun' वेब पोर्टल की शुरुआत की।
7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में 3 दिवसीय राष्ट्रिय बैठक को संबोधित करेंगे।
इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन, शिक्षा, युथ कौशल को बढ़ावा देना है।
8) UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) सेवा की शुरुआत अगले महीने से होगी।
9) केंद्र सरकार ने भारत में 1000 जनऔषधि केंद्र खोलने को मंजूरी दी।
इसके लिए सरकार ने National Yuva Co operative Society के साथ समझौता किया।
इन औषधि केंद्रों में लोगो को सही दाम पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । ये केंद्र ग्राम पंचायत में खुलेंगे।
10) केंद्र सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर को नए वित्त वर्ष के लिए 2207 करोड़ रूपये देने की मंजूरी दी।
11) रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 41K ऊर्जा मिशन का शुभारंभ किया।
इसका उद्देश्य अगले 10 सालो में 41000 करोड़ रूपये की बिजली बचाना है।
12) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की समिति के अनुसार विमुद्रिकारण के दौरान 9.2 लाख करोड़ रूपये का रिमुद्रिकारण हुआ।
13) 2028 तक होने वाले सभी ओलिंपिक खेलो की स्पॉन्सरशिप अलीबाबा कंपनी को दी गई।
ये अभी तक की सबसे लंबे समय वाली स्पॉन्सरशिप है।
14) लन्दन की बीमा कंपनी Lloyd को भारतीय बीमा प्राधिकरण ने अपनी पहली शाखा भारत में खोलने की मंजूरी दी।
15) Tripura Power Upgradation के लिए विश्व बैंक ने 1376 करोड़ रूपये मंजूर किये।
2) मिजोरम में Entrepreneurship Development Program शुरू हुआ।
3) पंजाब रॉयल्स ने Prowrestling League Season 2 का ख़िताब जीता।
फाइनल मैच में पंजाब रॉयल्स ने हरयाणा हैमर्स को हराया।
4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे रायसीना डायलॉग का नई दिल्ली में शुभारम्भ किया।
इसका विषय The New Normal: Multilateralism in a Multipolar World है।
5) Central Board 3 Direct Taxes ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खुलने वाले खातों में कोई भी आयकर लगाने से मना किया।
6) केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान की देख रेख के लिए 'ShaGun' वेब पोर्टल की शुरुआत की।
7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में 3 दिवसीय राष्ट्रिय बैठक को संबोधित करेंगे।
इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन, शिक्षा, युथ कौशल को बढ़ावा देना है।
8) UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) सेवा की शुरुआत अगले महीने से होगी।
9) केंद्र सरकार ने भारत में 1000 जनऔषधि केंद्र खोलने को मंजूरी दी।
इसके लिए सरकार ने National Yuva Co operative Society के साथ समझौता किया।
इन औषधि केंद्रों में लोगो को सही दाम पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । ये केंद्र ग्राम पंचायत में खुलेंगे।
10) केंद्र सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर को नए वित्त वर्ष के लिए 2207 करोड़ रूपये देने की मंजूरी दी।
11) रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 41K ऊर्जा मिशन का शुभारंभ किया।
इसका उद्देश्य अगले 10 सालो में 41000 करोड़ रूपये की बिजली बचाना है।
12) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की समिति के अनुसार विमुद्रिकारण के दौरान 9.2 लाख करोड़ रूपये का रिमुद्रिकारण हुआ।
13) 2028 तक होने वाले सभी ओलिंपिक खेलो की स्पॉन्सरशिप अलीबाबा कंपनी को दी गई।
ये अभी तक की सबसे लंबे समय वाली स्पॉन्सरशिप है।
14) लन्दन की बीमा कंपनी Lloyd को भारतीय बीमा प्राधिकरण ने अपनी पहली शाखा भारत में खोलने की मंजूरी दी।
15) Tripura Power Upgradation के लिए विश्व बैंक ने 1376 करोड़ रूपये मंजूर किये।
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments