Wednesday, 14 December 2016

कर्रेंट अफेयर्स 13 दिसम्बर 2016

1) भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को UNICEF का वैश्विक सद्भावना दूत बनाया गया।

2) बिल इंग्लिश न्यूज़ीलैण्ड के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए।

3) पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2016 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किये गए।

4) भारतीय बिलियर्ड खिलाडी पंकज आडवाणी ने IBSF World Billiard Championship जीती।
इन्होंने फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराया।

5) अकबर इब्राहिम को Federation of Motor Sports Club of India का नया सचिव नियुक्त किया गया।

6) पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख़्तार को Inter Services Intelligence (ISI) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया।

7) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 3 समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
i. MoU on Youth and Sports Cooperation
ii. MoU on Standardization Cooperation between the Bureau of Indian Standards and the National Standardization Agency of Indonesia.
iii. Joint Communiqué on the Voluntary International Cooperation to Combat Illegal, Unregulated and Unreported (IUU) Fishing and to promote Sustainable Fisheries Governance between the Union Government and the Government of Indonesia.

8) यूरोपियन यूनियन और क्यूबा ने राजनितिक सहयोग के लिए समझौते में हस्ताक्षर किये।

9) पंजाब सरकार ने जल और थल दोनों में चलने वाली बस सर्विस की शुरुआत की।
इसकी शुरुआत अमृतसर से की गई।

10) हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को कार्बन से मुक्त हवाईअड्डे का दर्जा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...