Friday, 18 November 2016

कर्रेंट अफेयर्स 17 नवम्बर 2016

1) अंतर्राष्ट्रीय दर्शन दिवस (World Philosophy Day) 17 नवम्बर को पूरे विश्व में मनाया गया।
इस साल यह दिवस संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संघ (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) द्वारा आयोजित किया गया।

2) झारखण्ड में नक्सली ऑपरेशन्स के लिए पहली बार सेंट्रल रिसेर्वे पुलिस फ़ोर्स (CRPF) में वीमेन कमांडो की टीम को नियुक्त किया गया है।

3) जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा का निधन हुआ।

4) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने काश्गर शहर में चीन के सहयोग सर बने ग्वादर हवाईअड्डे का उद्घाटन किया।

5) बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी दूसरी किताब 'The Legend of Laxmi Prasad' का लोकार्पण किया।

6) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) से नाम वापिस लिया।

7) छत्तीसगढ़ हाई करेंसी नोट्स के विमुद्रिकरण का प्रस्ताव लाने वाला पहला राज्य बना।

8) रिलायंस ग्रुप ने सिस्को जेस्पर के साथ मिलकर नई सर्विस की शुरुआत की।
इस सर्विस का नाम 'Internet of Things' है।

9) न्यूज़ीलैण्ड की एयर न्यूजीलैंड एयरलाइन को लगातार 4थी बार सबसे उत्कृष्ट एयरलाइन का पुरुस्कार दिया गया।

10) ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख ऋषि जेटली को टाइम ग्लोबल पार्टनर्स का प्रमुख बनाया गया।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...