Saturday, 5 November 2016

कर्रेंट अफेयर्स 05 नवम्बर 2016

1) ऊर्जा क्षमता (Energy Efficiency) के क्षेत्र में आंध्र प्रदेश राज्य शीर्ष पर रहा।
यह सूची India's State Level Energy Efficiency Implementation Readiness कहलाती है।

2) भारत में पंजाब में जन्मी और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली उप्पमा विर्दी को ऑस्ट्रेलिया में Business Women Of The Year का अवार्ड दिया गया।
उप्पमा विर्दी ने अपनी पहली स्टार्टअप 'Chai Wali' शुरू की थी।

3) यस बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एंड्राइड और एप्पल में सपोर्ट करने वाली मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन शुरू की।
इस एप्लीकेशन का नाम 'Yes Mobile 2.0' है।

4) भारतीय अभिनेता सोनू सूद द्वारा की गई चीनी फिल्म Xuanzang को 89वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया।

5) ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

6) पहला सुनामी जागरूकता दिवस मनाया गया।
इसका विषय Effective Education and Evacuation Drills है।

7) स्विट्ज़रलैंड सरकार ने भारतीय अभिनेता रणवीर सिंह को स्विट्ज़रलैंड पर्यटन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया।

8) भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन की टीम को हराकर एशियाई हॉकी महिला चैंपियनशिप जीती।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...