Friday, 30 September 2016

कर्रेंट अफेयर्स 29 सितम्बर 2016

1) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी मैक्स वॉकर का निधन हुआ।
इनका निकनेम 'टेंगल्स' है।

2) कर्नाटक बैंक ने म्यूच्यूअल फंड्स बेचने के लिए बिरला सन लाइफ एसेट मैनजमेंट कंपनी के साथ समझौता किया।

3) शांति पूर्वक परमाणु सहयोग के लिए क्यूबा और रूस ने समझौता किया।

4) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा शुरू की गई।

5) विश्व ह्रदय दिवस 29 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया गया।
इसका विषय: Light Your Heart, Empower Your Life था।

6) विश्व मेरीटाइम दिवस 29 सितम्बर को पूरे विश्व मव मनाया गया।
इसका विषय Shipping: Indispensable To the World था।

7) 5वें एशियाई बीच गेम्स ने भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

8) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमेरिकॉ को खसरा रोग से मुक्त घोषित किया।

9) 

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...