Friday, 23 September 2016

कर्रेंट अफेयर्स 23 सितम्बर 2016

1) आंध्रा बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए Cigna TTK Company Ltd और reliance General Insurance Company Ltd. के साथ अनुबंध किया।

2) भारत अंतराष्ट्रीय समुद्री भोजन प्रदर्शनी (IISS-2016) का शुभारंभ विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में हुआ।
इसका आर्गेनाइजेशन मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट देवेलोपेमेंट अथॉरिटी (MPEDA) ने किया।

3) विप्रो लिमिटेड की फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स बॉडी (FMCG) विप्रो कंस्यूमर केअर एंड लाइटिंग ने चीन की सबसे बड़ी फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स कंपनी मा एर डेली प्रोडक्ट्स के 100% शेयर्स खरीदने की घोषणा की।

4) नवतेज सरना को संयुक्त राज्य अमेरिकॉ का राजदूत नियुक्त किया गया।

5) 2 भारतीय वन विभाग के अधिकारियो को Clark R. Bavin Wildlife Law Enforcement Awards 2016 से सम्मानित किया गया।
ये अधिकारी हैं-
संजय दत्त और रितेश सिरोठिया

6) मधुसूदन साहू को भारतीय दिवालिया बोर्ड का अध्य्क्ष चुना गया।

7) अफ़ग़ानिस्तान ने शांति बहाल के लिए मिलिटेंट ग्रुप हेज़ब्-ए-इस्लामी से समझौता किया।

8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पुस्तक 'Cityzen and Society' का विमोचन किया।

9) उद्योगपति आदि गोदरेज को क्लिंटन ग्लोबल सिटीजन पुरुस्कार से नवाजा गया।

10) 20 लाख रूपये से कम के कारोबार में नही लगेगा गुड्स एंड सर्विस टैक्स।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...