1) जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी अंजलीके कर्बर ने केरोलिना पलिस्कोवा को हराकर यू एस ओपन टूर्नामेंट का पहला ग्रैंड स्लैम जीता।
2) योग गुरु बाबा रामदेव ने नागपुर में पतंजलि मेगा फ़ूड और हर्बल पार्क खोलने की घोषणा की।
4) वियतनाम ने पारा ओलिंपिक में पहला स्वर्ण पदक जीता। यह स्वर्ण पदक भारोत्तोलक ली वांग कांग ने जीता।
5) जैमी मुर्रे और ब्रूनो सौरस ने यू एस ओपन टूर्नामेंट में डबल्स का ख़िताब जीता।
6) विश्व का पहला रोबोटिक्स आँख का ऑपरेशन ब्रिटैन में सफलतापूर्वक हुआ।
7) क़तर नेशनल बैंक जल्दी ही भारत में अपनी शाखा खोलेगा। भारतीय बैंक अथॉरिटी ने इसकी मंजूरी दे दी है।
8) 2 दिन की भारत-अमेरिकन इकनोमिक समिट 13 सितम्बर से नई दिल्ली में शुरू होगी।
9) बकयतजहां संगिन्त्येव कज़ाख़स्तान के नए प्रधानमंत्री बने।
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments