Sunday, 11 September 2016

कर्रेंट अफेयर्स 10 सितम्बर 2016

1) नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन लिमिटेड और भेल ने बैरा सिओल पावर प्लांट के नवीनीकरण के लिए संधि की। यह पावर स्टेशन हिमाचल प्रदेश में स्थित है।

2) एच डी एफ सी एर्गो जनरल इन्स्योरंस कंपनी ने L&T जनरल इंस्युरंस कंपनी का अधिग्रहण किया।

3) आई डी बी आई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने दिलीप कुमार मंडल को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ नियुक्त किया।

4) केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में ऑफशोर पेट्रॉलिंग वेसेल 'सारथी' को नियुक्त किया।

5) भारतीय ऊँची कूद खिलाडी मारियाप्पन थांगवेलु और वरुण भाटी ने रियो पैरा ओलिंपिक में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा ।

6) ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी पंजीकृत वर्कर्स के लिए पेंशन योजना शुरू की।
इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के हर वर्कर को 300 रूपये मिलेंगे।
और 80 साल से ऊपर के वर्कर को 500 रूपये मिलेंगे।

7) भारत सरकार ने विदेश में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थियों के रिकॉर्ड को सही रखने के लिए MADAD पोर्टल में विद्यार्थी पंजीकरण मॉड्यूल लांच किया।

8) नागालैंड के मुख्यमंत्री T R Zialing ने मलेशिया में पंगकोर डायलाग पुरुस्कार प्राप्त किया।

9) 9वां ग्लोबल एग्रीकल्चरल लीडरशिप अवार्ड 2016 ओडिशा को दिया गया।

10) क्रिस गेल की आत्म कथा 'Six Machine' भारत में भी लांच हुई।

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...