• अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने हाल ही में जिस देश पर पैरालम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया: रूस
• चीन द्वारा प्रक्षेपित पहले मोबाइल दूरसंचार उपग्रह का नाम: तिआनतोंग-01
• जिस व्यक्ति की अध्यक्षता में बनाई गयी समिति ने बीसीसीआई पर जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों को अवैध बताते हुए अंतरिम रिपोर्ट पेश की: मार्कंडेय काटजू
• केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा स्वच्छता के लिए किये जा रहे प्रयासों के आधार पर जितने शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल किया गया: 500
• ‘मिडगेट’ के नाम से प्रसिद्ध पूर्व ऑस्ट्रेलियन सर्फिंग चैंपियन का नाम, जिनका हाल ही में निधन हो गया: बर्नार्ड फर्रेली
• अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में जितने मीटर फ्री स्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीता: 400 मीटर
• ओलंपिक में वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम: दीपा करमाकर
• भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में जिस राज्य के सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया: छत्तीसगढ़
• हाल ही में जिस बैंक ने समूह क्रेडिट जीवन बीमा योजना की शुरूआत की: कॉरपोरेशन बैंक
• कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों हेतु जितने न्यूनतन पेंशन की घोषणा की: 9,000 रूपये
• रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वज वाहक खिलाड़ी थे: अभिनव बिंद्रा
• केंद्र सरकार द्वारा देश की जितनी नदियों में जलमार्ग बनाए जाने की योजना है: 111
• चीन का एक विमान पूरी दुनिया का चक्कर लगाने के लिए हाल ही में रवाना हुआ. इस विमान के पायलट/नेतृत्वकर्ता का नाम: झांग बो
• चीन के सबसे बड़े साइबेरियाई बाघ प्रजनन केंद्र हाल ही में चर्चा में रहा. यह केंद्र चीन के जिस प्रान्त में स्थित है: उत्तर पश्चिमी हीलोंगजियांग
• थाईलैंड में जनमत संग्रह के माध्यम से हाल ही में नए संविधान को स्वीकृति दी गयी. इस नए संविधान का स्वरूप है: सैन्य समर्थित संविधान
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments