Thursday, 4 August 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 4 अगस्त 2016


• रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र (13 वर्ष) की खिलाड़ी का नाम: गौरिका सिंह (नेपाल)

• संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने अतंरिक्ष में यान भेजने हेतु पहली बार एक निजी अमेरिकी कंपनी को लाइसेंस जारी किया. उस कंपनी का नाम: मून एक्सप्रेस

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ‘मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2016’ को मंजूरी दी. इसका संबंध जिससे है: सड़क सुरक्षा में सुधार

• टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने जिस व्यक्ति को हाल ही में कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया: दीपक प्रेमनारायण

• हाल ही में जिस व्यक्ति को नेपाल का प्रधानमंत्री चुना गया: पुष्प कमल दहल/प्रचंड

• हिमाचल प्रदेश के जिसस शहर में देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी मिली: बिलासपुर

• अगस्त 2016 में जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद कानून लागू किया गया: मलेशिया

• हाल ही में जिस देश ने पहली बार जापान के जलक्षेत्र में मिसाइल परीक्षण किया: उत्तर कोरिया

• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति एथलीट आयोग का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: एंजेला रुग्गीरो

• बीसीसीआई ने जस्टिस लोढ़ा समिति सुधारों के आशयों को समझने के लिए 4 सदस्यीय कानूनी समिति का प्रमुख जिसे नियुक्त किया: न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू

• हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का महाप्रबंधक जिसे नियुक्त किया गया: सुधांशु मणि

• डीएनए एवं आरएनए में अंतर का पता लगाये जाने हेतु किये गये शोध में मुख्य शोधकर्ता की भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक का नाम: हाशिम अल-हाशिमी

• हाल ही में राज्यसभा में पारित किया गया 122वां संविधान संशोधन बिल जिससे संबंधित है: वस्तु एवं सेवा कर

• वर्ष 2014-15 के पर्यटन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जिसे दिया गया: मध्य प्रदेश

• वर्ष 1999 के नोबल केमिस्ट्री पुरस्कार विजेता एवं फेमटोकेमिस्ट्री के जनक, जिनका हाल ही में निधन हो गया: अहमद ज़ेवेल

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...