• रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र (13 वर्ष) की खिलाड़ी का नाम: गौरिका सिंह (नेपाल)
• संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने अतंरिक्ष में यान भेजने हेतु पहली बार एक निजी अमेरिकी कंपनी को लाइसेंस जारी किया. उस कंपनी का नाम: मून एक्सप्रेस
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ‘मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2016’ को मंजूरी दी. इसका संबंध जिससे है: सड़क सुरक्षा में सुधार
• टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने जिस व्यक्ति को हाल ही में कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया: दीपक प्रेमनारायण
• हाल ही में जिस व्यक्ति को नेपाल का प्रधानमंत्री चुना गया: पुष्प कमल दहल/प्रचंड
• हिमाचल प्रदेश के जिसस शहर में देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी मिली: बिलासपुर
• अगस्त 2016 में जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद कानून लागू किया गया: मलेशिया
• हाल ही में जिस देश ने पहली बार जापान के जलक्षेत्र में मिसाइल परीक्षण किया: उत्तर कोरिया
• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति एथलीट आयोग का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया: एंजेला रुग्गीरो
• बीसीसीआई ने जस्टिस लोढ़ा समिति सुधारों के आशयों को समझने के लिए 4 सदस्यीय कानूनी समिति का प्रमुख जिसे नियुक्त किया: न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू
• हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का महाप्रबंधक जिसे नियुक्त किया गया: सुधांशु मणि
• डीएनए एवं आरएनए में अंतर का पता लगाये जाने हेतु किये गये शोध में मुख्य शोधकर्ता की भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक का नाम: हाशिम अल-हाशिमी
• हाल ही में राज्यसभा में पारित किया गया 122वां संविधान संशोधन बिल जिससे संबंधित है: वस्तु एवं सेवा कर
• वर्ष 2014-15 के पर्यटन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जिसे दिया गया: मध्य प्रदेश
• वर्ष 1999 के नोबल केमिस्ट्री पुरस्कार विजेता एवं फेमटोकेमिस्ट्री के जनक, जिनका हाल ही में निधन हो गया: अहमद ज़ेवेल
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments