1) केंद्रीय माइनॉरिटी मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नई हिंदी वेबसाइट और अपडेटेड इंग्लिश माइनॉरिटी वेबसाइट लांच की।
वेबसाइट- www. minorityaffairs. gov. in
2) सेंट्रल मरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टिट्यूट ने मरीन लाइफ रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए मनोन्मानीं सुन्दरनार यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया।
3) बिहार, पश्चिम बंगाल और हरयाणा के पूर्व राज्यपाल ए आर किदवई का निधन हुआ।
4) दीपिका पादुकोण विश्व की टॉप 10 कमाई वाली हीरोइन में शामिल।
5) तेलंगाना आरोग्यश्री हेल्थकेयर ट्रस्ट के GPS इनेबल्ड मोबाइल एप्प को FICCI का एक्सीलेंट अवार्ड दिया गया।
6) दक्षिण भारत की पहली चिल्ड्रन कोर्ट का हैदराबाद में उद्घाटन किया गया।
7) साक्षी मालिक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई।
8) मध्य प्रदेश और दिल्ली विधानसभा ने गुड्स एयर सर्विस टैक्स को मंजूरी दी।
9) नवतेज सरना को यू एस का अगला राजदूत बनाया गया।
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments