• केंद्र सरकार ने हाल ही (जुलाई 2016) में जिस सिख गुरु का जन्मदिन पुरे देश में मनाने की घोषणा की: गुरु गोविंद सिंह
• टीमलीज कंपनी ने जुलाई 2016 में एएसएपी इन्फो सिस्टम्स के अधिग्रहण की घोषणा की. टीमलीज जिस क्षेत्र/प्रकार की कंपनी है: कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ी कंपनी
• वह खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रिया फार्मूला वन ऑस्ट्रिया ग्रां प्री रेस जीती: लुईस हैमिलटन
• वह भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी जो यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने: गुरप्रीत सिंह संधू
• वर्ष 1986 में नोबल शांति पुरस्कार द्वारा सम्मानित एवं अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण यहूदी का दर्जा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम, जिनका 2 जुलाई 2016 को निधन हो गया: एली वीज़ल
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2 जुलाई 2016 को एडिनबर्ग में हुई वार्षिक बैठक में खेल से सम्बंधित जिस महत्वपूर्ण नियम में बदलाव करने का निर्णय लिया: एलबीडब्ल्यू
• जिस राज्य ने 5 बिलियन डॉलर राशि से नई औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने का निर्णय लिया: हरियाणा
• कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ी कंपनी टीमलीज़ सर्विसेज ने जिस कम्पनी के अधिग्रहण की घोषणा की: एएसपी इन्फो सिस्टम्स
• सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की आनिका बैक को हराकर अपने करियर का जो मैच जीता: 300वां
• वह भारतीय गायक जो हाल ही में एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण चर्चा में रहा: अभिजित भट्टाचार्य
• जिस सोशल नेट्वर्किंग साईट ने विश्व के 45 भाषाओं में पोस्ट को पढने की सहूलियत देने की योजना की घोषणा की: फेसबुक
• भारत एवं पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) के नव नियुक्त अध्यक्ष हैं: पीर गुस्ताफ लोडिन
• बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले में मारी गयी भारतीय युवती का नाम: तारिषी जैन
• नासा ने जिस मिशन के तहत अंतरिक्ष की गहराइयों में जाकर अध्ययन करने की घोषणा की है: न्यू होराइजन
• वह राज्य द्वारा हाल ही में ई-सिगरेट पर पाबन्दी लगा दी गयी: केरल
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments