• खिलाडि़यों के प्रति राष्ट्र के गर्व को प्रदर्शित करने हेतु नयी दिल्ली में 31 जुलाई 2016 को आयोजित कार्यक्रम ‘रन फॉर रियो’ को जो व्यक्ति झंडी दिखाकर रवाना करेंगे-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
• रूस के स्टार खिलाड़ी सर्जेई तेत्यूकिन रियो ओलिंपिक शुभारंभ समारोह में ध्वज वाहक होंगे. वह रूस में जिस खेल की टीम के कप्तान हैं- वालीबॉल
• पाकिस्तान में आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन- सार्क देशों के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु भारत की ओर से जिस केन्द्रीय मंत्री को नामित किया गया है-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
• अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने 25 सितम्बर तक भारत में जिस नई संस्था को गठित करने की बात कही है- मुक्केबाजी संघ
• देश में रेल गाड़ियो की गति बढ़ाने की योजना के तहत रेलवे ने जो कार्यक्रम शुरू किया है- मिशन रफ्तार
• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने भारत में जिस स्थान पर पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हेतु एनटीपीसी व एनएचपीसी के साथ समझौता किया- बिलासपुर (हिप्र)
• हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी और मानसिक सहायता मुहैया कराने हेतु केंद्र सरकार ने देशभर में 660 केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है. इन केन्द्रों को जो नाम दिया गया है- वन स्टाप सेंटर
• मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 29 जुलाई 2016 को आंध्र प्रदेश स्थित कृष्णा जिले के नुजिवीडू मंडल के अंतर्गत सुनकोल्लु गांव में पौधे लगाकर मिशन की शुरुआत की. इस मिशन का जो नाम है- मिशन हरित आंध्र प्रदेश
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हेतु जिस- जिस के साथ विशेष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- हिमाचल प्रदेश सरकार तथा एनटीपीसी और एनएचपीसी
• नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 गैर विशिष्ट फाइलों की छठी खेप जुलाई 2016 में जिस स्थान पर सार्वजनिक कर दी गई- वैब पोर्टल नेताजी पेपर्स डॉट जी ओ वी डॉट आई इन
• अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन परिसंघ ने रूस के जितने खिलाड़ियों की टीम को डोपिंग के कारण निलंबित कर दिया- आठ
• केंद्र सरकार की जिस संस्था ने किसानों के पंजीकरण और अनाज की खरीदारी करने हेतु ऑन लाइन खरीद प्रणाली विकसित करने का फैसला किया- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)
• दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र गुरूग्राम जुलाई 2016 के अंतिम सप्ताह में जिस कारण चर्चाओं में रहा- बारिश में जाम के कारण
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments