• उस प्रसिद्ध लेखिका का नाम जिनका बीमारी के बाद 28 जुलाई 2016 को कोल्कता में निधन हो गया - महाश्वेता देवी
• आस्ट्रेलिया ने भारत समागम उत्सव हेतु जितने लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की - 2.5 लाख डॉलर
• रिजर्व बैंक ने फेमा उल्लंघन हेतु जितने बैंकों पर 27 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया -13
• ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता का सफलतापूर्वक समापन जिस राज्य में हुआ -बिहार
• रेल मंत्रलाय द्वारा स्वच्छता पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जिस राज्य में सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन है -गुजरात
• ओडिशा सरकार ने जितने निवेश परियोजनाओं को 874 करोड़ रुपए में मंजूरी दी है- 3 परियोजना
• पंजाब का वह स्थान जहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एम्स बनाये जाने की घोषणा की – बठिंडा
• हाइब्रिड सोरगम के जनक कृषि वैज्ञानिक जिनका हाल ही में निधन हो गया – नीलमराजू गंगा प्रसाद राव
• वह श्रीलंकाई खिलाड़ी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया - मुथैया मुरलीधरन
• पैदल ही स्वर्णिम चतुर्भुज का सफर तय करने वाले मिशेल काकडे जिस स्थान के निवासी हैं – पुणे
• वह राज्य जिसने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन में सुधारों हेतु न्यायिक पैनल गठित करने का निर्णय लिया – ओडिशा
• जिस सदन ने लोकपाल और लोकायुक्त संशोधन विधेयक 2016 पारित कियाप- लोकसभा
• उस क्लब का नाम जो मिल्खा सिंह को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया - ईस्ट बंगाल क्लब
• जिस शिपयार्ड लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए- कोचीन
• भारत-अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने हेतु संयुक्त कार्यकारी समूह का जिस स्थान पर गठन किया गया- वाशिंगटन
• जिस प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 तक सभी के लिए बिजली देने का लक्ष्य निर्धारित किया - झारखंड
• जिस व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का उपलोकायुक्त नियुक्त किया गया- शम्भू यादव
• जिसको आईएमडी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया- केजे रमेश
• जालंधर निवासी देश के सबसे छोटा गोल्फ चैंपियन का नाम - रिभव
• वह क्रिकेटर जो फिर से आई सी सी टैस्ट क्रिकेट गेंदबाजी रैकिंग में सर्वोच्च बना - आर अश्विन
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments