• वह अफ़्रीकी देश जिसके साथ भारत ने पहली बार हवाई सेवा आरंभ किये जाने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की: मोज़ाम्बिक
• वह फ्रेंच साइकिलिस्ट जिन्होंने 11 बार टूर डी फ़्रांस में भाग लिया था: डोमिनिक अरनोद
• विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा पृथ्वी के तापमान में दर्ज की गयी वृद्धि: 1.3 डिग्री सेल्सियस
• भारत सरकार द्वारा बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास के व्यापक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम के तहत गठित कम्पनी: सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी
• वैज्ञानिकों ने पहली बार इतने वर्ष पुराने जौ के दानों से जीन्स अनुक्रमण में सफलता प्राप्त की: 6,000 वर्ष
• किसी भी बैंक से बड़े लेनदेन पर जिस प्रपत्र का ब्यौरा ने देने पर आयकर विभाग ने सात लाख का नोटिस जारी करने का फैसला किया है: पैन कार्ड
• केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसमे 33 विषयों को शामिल किया गया है. पिछली शिक्षा नीति जब बनायीं गयी थी: वर्ष 1986
• एनएचएआई ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के जिस खंड को बनाने हेतु अनुबंध किया: सालासर-नागौर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जुलाई 2016 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिस एकीकृत चैक पोस्टर का संयुक्तं रूप से उद्घाटन किया: दूसरे पेटरापोल
• भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे नियुक्त किया गया: अजय भूषण पांडेय
• जिस देश ने जुलाई 2016 में मनुष्यों पर जीका वैक्सीन का प्रयोग करने का निर्णय लिया: कनाडा
• केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना हेतु तीन राज्यों में जितनी राशि की परियोजना को मंजूरी दी: 275 करोड़
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य में 1980 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित घाटमपुर ताप बिजली परियोजना (जीटीपीसी) की स्थाlपना को मंजूरी दी: उत्तर प्रदेश
• वह देश जो चौथे वार्षिक ग्लोबल सेवा निवृत्ति सुचकांक में पहले स्थान पर है: स्वीटजरलैंड
• मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुड़गांव के मानेसर के कासन गांव में जिस परियोजना का उद्घाटन किया: पेयजल
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments