Friday, 22 July 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 22 जुलाई 2016


• वह अफ़्रीकी देश जिसके साथ भारत ने पहली बार हवाई सेवा आरंभ किये जाने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की: मोज़ाम्बिक

• वह फ्रेंच साइकिलिस्ट जिन्होंने 11 बार टूर डी फ़्रांस में भाग लिया था: डोमिनिक अरनोद

• विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) द्वारा पृथ्वी के तापमान में दर्ज की गयी वृद्धि: 1.3 डिग्री सेल्सियस


• भारत सरकार द्वारा बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास के व्यापक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम के तहत गठित कम्पनी: सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी

• वैज्ञानिकों ने पहली बार इतने वर्ष पुराने जौ के दानों से जीन्स अनुक्रमण में सफलता प्राप्त की: 6,000 वर्ष

• किसी भी बैंक से बड़े लेनदेन पर जिस प्रपत्र का ब्यौरा ने देने पर आयकर विभाग ने सात लाख का नोटिस जारी करने का फैसला किया है: पैन कार्ड

• केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसमे 33 विषयों को शामिल किया गया है. पिछली शिक्षा नीति जब बनायीं गयी थी: वर्ष 1986

• एनएचएआई ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के जिस खंड को बनाने हेतु अनुबंध किया: सालासर-नागौर

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जुलाई 2016 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिस एकीकृत चैक पोस्टर का संयुक्तं रूप से उद्घाटन किया: दूसरे पेटरापोल

• भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिसे नियुक्त किया गया: अजय भूषण पांडेय

• जिस देश ने जुलाई 2016 में मनुष्यों पर जीका वैक्सीन का प्रयोग करने का निर्णय लिया: कनाडा

• केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना हेतु तीन राज्यों में जितनी राशि की परियोजना को मंजूरी दी: 275 करोड़

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य में 1980 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित घाटमपुर ताप बिजली परियोजना (जीटीपीसी) की स्थाlपना को मंजूरी दी: उत्तर प्रदेश

• वह देश जो चौथे वार्षिक ग्लोबल सेवा निवृत्ति सुचकांक में पहले स्थान पर है: स्वीटजरलैंड

• मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुड़गांव के मानेसर के कासन गांव में जिस परियोजना का उद्घाटन किया: पेयजल

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...