• पुस्तक द ग्रेट डीरेंजमेंट: क्लाइमेट चेंज एंड द अनथिंकेबल के लेखक हैं: अमिताव घोष
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस कंपनी की ईकाई होलकिम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के 24 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी: अंबुजा सीमेंट लिमिटेड
• इस स्थान पर नए ड्राई डॉक के निर्माण हेतु आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की: कोचीन
• उत्तर प्रदेश का वह स्थान जहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एम्स की स्थापना के लिए मंजूरी प्रदान की: गोरखपुर
• वह राज्य सरकार जिसने स्टार्ट अप के लिए 250 करोड़ का कोष तैयार करने की घोषणा की: झारखंड
• रोहित खंडेलवाल के मिस्टर वर्ल्ड टाइटल जीतने पर उन्हें जितनी धनराशि पुरस्कार स्वरुप मिलेगी: पचास हजार डॉलर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन्नरों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जो कदम उठाया: किन्नरों के अधिकार अधिनियम, 2016 को मंजूरी दी
• बहुजन समाजपार्टी प्रमुख मायावती के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ जो कार्यवाही की: छह साल के लिए निष्कासित
• उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष गोबिन्द सिंह कुंजवाल द्वारा अयोग्य घोषित नौ विधायकों को जिस संस्था ने अंतरिम राहत देने से इन्कार कर दिया: उच्चतम न्यायालय
• तुर्की में तख्ता पलट की सेना की नाकाम कोशिश के बाद लोकतंत्र पर खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगान ने देशभर में जितने महीने के आपातकाल की घोषणा की: तीन महीने
• रोमानियाई अभिनेता, निर्देशक और निबंधकार, जिनका हाल ही में निधन हो गया: राडू बेलिगन
• ज़ेचेंयी पुरस्कार विजेता हंगरी का बायोकेमिस्ट जिसना हाल ही में निधन हो गया: ज्योर्जी केरी
• बाबरी मस्जिद मामले के सबसे पुराने वादी जिनका 19 जुलाई 2016 को निधन हो गया: हाशिम अंसारी
• वह देश जो चौथे वार्षिक ग्लोबल सेवा निवृत्ति सुचकांक में अंतिम स्थान पर है: भारत
• आईआरसीटीसी रेल यात्रियों के लिए जितने लाख रुपए का बीमा कराएगा: 10 लाख• ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ 1897 के ‘पायका विद्रोह’ के दो सौ साल पुरे होने पर जिस राज्य ने जश्न मनाने का फैसला किया: ओडिशा
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments