• जिस देश की महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता: अर्जेंटीना
• भारत निर्मित लड़ाकू विमान जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया: तेजस
• वह राज्य जहाँ वर्ष 2015 में सबसे अधिक पर्यटक आये: तमिलनाडु
• वह भारतीय फर्राटा धावक जिसने 100 मीटर डैश में 10.60 सेकेंड का समय निकालकर भारत के सबसे तेज़ धावक होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया: समीर मोन
• पुस्तक फ्यूचर शॉक के लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया: एल्विन टॉफ्लर
• रॉड्रिगो दुर्तेते ने जिस देश के राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली: फिलीपींस
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जून 2016 में जिस अध्यापक शिक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया: प्रशिक्षक
• जिस बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया: एचडीएफसी बैंक
• विश्व बैंक भारत में सौर ऊर्जा क्षमता के विस्तार के लिए जितने अरब डॉलर का कर्ज देगा: एक अरब डॉलर
• लंदन के नवनियुक्त डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल भारत के जिस शहर से मूल रूप से संबंधित हैं: इंदौर
• भारत एवं इज़राइल द्वारा मध्यम दूरी के लिए विकसित वह मिसाइल जिसका जून 2016 में चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया: बराक-8
• बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फ़ी खींचने के एक मामले में जिस राज्य महिला आयोग की एक सदस्य को इस्तीफ़ा देना पड़ा: राजस्थान महिला आयोग
• जिस वैश्विक बैंक के अनुसार, उसके यहाँ जमा भारतियों की राशि में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई: स्विस बैंक
• वह राज्य सरकार जिसने स्थानीय पंडा-पुरोहितों को धार्मिक स्थलों के टूरिज्म एम्बेसडर बनाने की योजना बनाई है: उत्तर-प्रदेश
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments