• वह खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किये: एलिस्टर कुक
• वह भारतीय संगीतकार जिन्हें जापान के ‘फुकुओका पुरस्कार-2016’ से सम्मानित किया गया: ए आर रहमान
• वह देश जिसने जुलाई 2016 में पहला प्रायोगिक क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित करने की घोषणा की: चीन
• 42वां जी-7 सम्मेलन का समापन स्थल: जापान
• वह खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में मोनाको ग्रां प्री एफ1 रेस जीती: लुईस हैमिलटन
• केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरी गरीबों हेतु मकानों का पंजीकरण जिन दो पारवारिक व्यक्तियों के संयुक्त नाम से करना आवश्यक कर दिया: महिला व पुरूष
• केंद्रीय मंत्री अब पांच सौ करोड़ रुपए तक के गैर योजना खर्च प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं. इससे पूर्व गैर योजना खर्च जितना निर्धारित था: डेढ़ सौ करोड़
• केंद्र सरकार ने 31 मई 2016 को मानव तस्कररी, रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास मसौदा विधेयक-2016 जारी कर दिया. इस विधेयक में तस्करी पीडि़तों के पुनर्वास हेतु जो प्रावधान किया गया: कोष स्थापित करना
• रेल मंत्रालय और पीईसी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के सहमति पत्र के तहत विश्वेविद्यालय में भारतीय रेलवे के लिए जिओस्पेवशियल टेक्नोलॉजी आधारित जिस पीठ की स्थापना की जायेगी: कल्पना चावला
• एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई 2016 को नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. यह पद भार ग्रहण करने वाले वह सेना प्रमुख हैं: 21वें
• वह आयुध डिपो जिसमें भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 20 सुरक्षाकर्मियों की 31 मई 2016 को मृत्यु हो गई: पुलगांव (महाराष्ट्र)
• जिस भारतीय टीवी धारावाहिक को सबसे लम्बे एपिसोड का धारावाहिक होने के नाते लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में मई 2016 में शामिल किया गया: बालिका-वधु
• मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मई 2016 में वित्त मंत्रालय के व्य य विभाग के सचिव के रूप में जिस व्यक्ति को पदनामित करने की स्वीकृति दी: अशोक लवासा
• वह देश जिसका परमाणु हथियार संपन्न लंबी दूरी का मिसाइल परीक्षण मई 2016 में असफल रहा: उत्तर कोरिया
• वह भारतीय बल्लेबाज जिसको 31 मई 2016 को वर्ष का सिएट टी20 खिलाड़ी चुना गया: विराट कोहली
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments