Wednesday, 1 June 2016

Current अफेयर्स सारांश: 31 मई 2016


•    वह खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किये: एलिस्टर कुक

•    वह भारतीय संगीतकार जिन्हें जापान के ‘फुकुओका पुरस्कार-2016’ से सम्मानित किया गया: ए आर रहमान

•    वह देश जिसने जुलाई 2016 में पहला प्रायोगिक क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित करने की घोषणा की: चीन



•    42वां जी-7 सम्मेलन का समापन स्थल: जापान

•    वह खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में मोनाको ग्रां प्री एफ1 रेस जीती: लुईस हैमिलटन

•    केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरी गरीबों हेतु मकानों का पंजीकरण जिन दो पारवारिक व्यक्तियों के संयुक्त नाम से करना आवश्यक कर दिया: महिला व पुरूष

•    केंद्रीय मंत्री अब पांच सौ करोड़ रुपए तक के गैर योजना खर्च प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं. इससे पूर्व गैर योजना खर्च जितना निर्धारित था: डेढ़ सौ करोड़

•    केंद्र सरकार ने 31 मई 2016 को मानव तस्कररी, रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास मसौदा विधेयक-2016 जारी कर दिया. इस विधेयक में तस्करी पीडि़तों के पुनर्वास हेतु जो प्रावधान किया गया: कोष स्थापित करना

•    रेल मंत्रालय और पीईसी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के सहमति पत्र के तहत विश्वेविद्यालय में भारतीय रेलवे के लिए जिओस्पेवशियल टेक्नोलॉजी आधारित जिस पीठ की स्थापना की जायेगी: कल्पना चावला

•    एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई 2016 को नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. यह पद भार ग्रहण करने वाले वह सेना प्रमुख हैं: 21वें

•    वह आयुध डिपो जिसमें भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 20 सुरक्षाकर्मियों की 31 मई 2016 को मृत्यु हो गई: पुलगांव (महाराष्ट्र)

•    जिस भारतीय टीवी धारावाहिक को सबसे लम्बे एपिसोड का धारावाहिक होने के नाते लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में मई 2016 में शामिल किया गया: बालिका-वधु

•    मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मई 2016 में वित्त  मंत्रालय के व्य य विभाग के सचिव के रूप में जिस व्यक्ति को पदनामित करने की स्वीकृति दी: अशोक लवासा

•    वह देश जिसका परमाणु हथियार संपन्न लंबी दूरी का मिसाइल परीक्षण मई 2016 में असफल रहा: उत्तर कोरिया

•    वह भारतीय बल्लेबाज जिसको 31 मई 2016 को वर्ष का सिएट टी20 खिलाड़ी चुना गया: विराट कोहली

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...