Wednesday, 29 June 2016

इथोपिया, बोलीविया, स्वीडन एवं कजाखिस्तान यूएनएससी के अस्थायी सदस्य बने


संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 28 जून 2016 को इथोपिया, बोलीविया, स्वीडन एवं कजाखिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य निर्वाचित किया गया.

इन नए सदस्यों का दो वर्ष का कार्यकाल 1 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2018 तक मान्य होगा.


यूएनएससी चुनाव

193 सदस्यों ने पांच अस्थायी सदस्यों के लिए चुनाव आयोजित किया. इस संदर्भ में तीसरे चरण का मतदान 29 जून 2016 को होगा जिसमे इटली एवं नीदरलैंड्स के मध्य किसी एक का चुनाव किया जायेगा.

इन नए सदस्यों को स्पेन, मलेशिया, न्यूज़ीलैण्ड, अंगोला एवं वेनेजुएला के स्थान पर चुना गया है.


चुनाव प्रक्रिया

पांच देशों के चुनाव हेतु महासभा द्वारा गुप्त मतदान किया जाता है. मतदान के लिए महासभा को भौगोलिक आधार पर विभाजित किया जाता है जिसमे अफ्रीका एवं एशिया-पसिफ़िक क्षेत्र, पूर्वी यूरोप एवं लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन क्षेत्र शामिल हैं.

•    बोलीविया एवं इथोपिया को उनके क्षेत्रीय समूह द्वारा चुना गया, उनका मुकाबला किसी से नहीं था.

•    कजाखिस्तान ने एशिया पसिफ़िक क्षेत्र से थाईलैंड के साथ चुनाव में यह सीट जीती.

•    इटली, नीदरलैंड्स एवं स्वीडन ने पश्चिमी यूरोप से दो सीटों के लिए चुनाव लड़ा.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंगों में से एक अंग है, जिसका उत्तरदायित्व अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना है.

सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य हैं. इनमें पांच स्थायी और दस अस्थायी सदस्य हैं. पांच स्थायी सदस्य हैं - चीन, फ़्रांस, रूस, इंग्लैंड और संयुक्त राज्य. अन्य दस सदस्य क्षेत्रीय आधार के अनुसार दो वर्ष की अवधि के लिए आम सभा द्वारा चुने जाते हैं.

सुरक्षा परिषद के उत्तरदायित्व

•    यह विश्व में सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिए प्रयासरत है.

•    यह संघर्षरत देशों के बीच शांतिपूर्ण समाधान ढूंढने के लिए भी उत्तरदायी है.

•    कुछ मामलों में सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति बनाये रखने के लिए प्रतिबंधों का सहारा भी ले सकती है.

•    यह आमसभा को महासचिव की नियुक्ति हेतु सिफारिश भी भेजती है.


No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...