तमिलनाडु के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर एन आर विसाख ने 9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.
सत्रह वर्ष के विसाख ने अंतिम दौर में ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष से ड्रा खेला.
उन्होंने आठ अंक लेकर घोष और चंडीगढ के हिमाल गुसाईं के साथ शीर्ष पर थे.

टाइब्रेक में बेहतर स्कोर के कारण विसाख को विजेता घोषित किया गया.
वे टूर्नामेंट के नौ साल के इतिहास में इसे जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
उन्हें तीन लाख रूपये पुरस्कार के तौर पर मिले जबकि घोष को दो लाख और गुसाईं को एक लाख रूपये मिले.
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments