• वर्ष 2017 के ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल: india
• उत्तर-पूर्वी भारत का वह राज्य जिसने संकट में फंसी महिलाओं की मदद हेतु ‘सखी-वन स्टॉप केन्द्र’ की शुरूआत की: नागालैंड
• वह देश जहां पहली बार इलेक्ट्रिक रोड का निर्माण किया गया: स्वीडन
• भारत का वह क्षेत्र जहां पहली बार सेरीकल्चर (रेशम के कीड़े की सहायता से रेशम उत्पादन) में सफलता प्राप्त की गयी: कारगिल
• वह राज्य जिसने सभी प्राकृतिक आपदाओं में राज्य आपदा के तहत सहायता दिए जाने की घोषणा की: उत्तर प्रदेश
• वह व्यक्ति जिसे राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया: सुजॉय बोस
• विस्तारित पनामा नहर को पुनः कितने साल बाद फिर से खोला गया: 9 साल
• एन. श्रीनिवासन अपने 15वें कार्यकाल के लिए जिस राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए: तमिलनाडु
• अमरीकी संस्था क्रॉल इंक की ओर से विश्व भर में कराए गए सर्वेक्षण में भारत कॉरपोरेट धोखाधड़ी की 'मेरिट लिस्ट' में जिस स्थान पर है: प्रथम
• वह भारतीय क्रिकेटर जो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम की ऑल टाइम इलेवन में जगह बनाने वाला एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है: सचिन तेंदुलकर
• ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ पुस्तक जिस विषय से संबंधित हैं: पर्यावरण
• राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी हाल ही में काफी चर्चा में रहे. वे जिस राजनितिक पार्टी से संबंधित हैं: भाजपा
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा जून 2016 में प्रारंभ किया गया 'लाइव रजिस्टर' है: नर्सों के कौशल विकास से संबंधित पोर्टल
• फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 27 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की. वे जिस क्लब के लिए खेलते रहेंगे: बार्सिलोना
• आइफा फिल्म पुरस्कारों में जिस अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया: रणवीर सिंह
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments